scorecardresearch
 

'मुझे मेरा Dream Boy मिल गया है', सुकेश से शादी करने वाली थीं जैकलीन, बताया सपनों का राजकुमार

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. बताया जाता है कि एक वक्त पर जैकलीन फर्नांडीज, सुकेश चंद्रशेखर के चंगुल में पूरी तरह फंस चूंकि थीं. यही नहीं, वो उससे शादी करने तक को तैयार हो गई थीं. जैकलीन ने अपने दोस्तों से ये तक कहा था कि वो उन्हें ड्रीम बॉय मिल गया है.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडिस, सुकेश चंद्रशेखर
जैकलीन फर्नांडिस, सुकेश चंद्रशेखर

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. EOW की तरफ से जैकलीन से कई घंटे तक लगातार पूछताछ की गई थी. EOW ने जैकलीन के लिये सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की थी, जिसमें उनसे 200 करोड़ रुपये की ठगी के बारे में पूछा गया. जानकारी के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये के कीमती गिफ्ट्स दिए थे. अब जैकलीन और सुकेश के रिश्ते को एक बड़ी अपडेट सामने आई है. कहा जा रहा है कि सुकेश, जैकलीन के ड्रीम बॉय हैं, जिनसे वो कभी शादी करना चाहती थीं. 

Advertisement

सुकेश से शादी करना चाहती थीं जैकलीन

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. बताया जाता है कि एक वक्त पर जैकलीन फर्नांडीज, सुकेश चंद्रशेखर के चंगुल में पूरी तरह फंस चूंकि थीं. यही नहीं, वो उससे शादी करने तक को तैयार हो गई थीं. जैकलीन ने अपने दोस्तों से सुकेश  को लेकर कहा था मुझे मेरा 'Dream Boy' मिल गया.

200 करोड़ की ठगी के मामले में EOW ने सुकेश पर मकोका के तहत केस दर्ज किया है और उसी मामले की  की जांच करते हुए EOW की टीम ने जैकलीन से 8 घंटे की पूछताछ की थी. EOW से पूछताछ में सामने आया है कि सुकेश, जैकलीन को पूरी शिद्दत से अपना बनाने में लगा हुआ था. एक्ट्रेस को खुश करने के लिये सुकेश ने जैकलीन और उसके करीबियों पर बेतहाशा पैसा लुटाया. 

Advertisement

दोस्तों से किया था प्यार का जिक्र

जैकलीन को पता ही नहीं चला कि वो कब महाठग सुकेश के जाल में फंसती चली गईं और शादी करने तक का खयाल उनके मन में आ चुका था. सूत्रों के मुताबिक, जैकलीन ने अपने कुछ दोस्तों को कहा भी था कि मुझे मेरे सपनों का राजकुमार मिल गया है और जल्द वो सबके सामने होगा. कहा जा रहा है कि इसी मामले में EOW की टीम ने जैकलीन के ड्रेस डिजाइनर को भी समन किया है. ड्रेस डिजाइनर मुंबई में रहती है. EOW की टीम सोमवार को उस से पूछताछ करेगी.

जांच में आया है कि जैकलीन को इंप्रेस करने के लिए सुकेश ने जैकलीन के ड्रेस डिजाइनर को मोटी रकम दी थी और कुछ ड्रेस भी भिजवाए थे, ताकि वो जैकलीन को अपने जाल में फंसा सके. जैकलीन को पूरी तरह सुकेश इंप्रेस भी कर चुका था और जैकलीन इमोशनल अटैच्ड्ड भी हो गईं थीं. लेकिन एक दिन उनके हेयर ड्रेसर ने जैकलीन को अखबार की एक कटिंग दिखाई, जिसमें सुकेश की पुरानी क्राइम हिस्ट्री लिखी हुई थी. ये खबर पढ़ने के बाद जैकलीन काफी भड़क गई थीं.

पिंकी ईरानी ने ऐसे जैकलीन को मनाया

जैकलीन ने पिंकी ईरानी से इसका जिक्र किया, लेकिन पिंकी ईरानी ने अपने बच्चों की कसम खाते हुए जैकलीन को कनविंस करने की कोशिश की. पिंकी ने उन्हें यकीन दिलाया कि सुकेश ऐसा नहीं है. शायद यही वजह है की जब पिंकी और जैकलीन को आमने सामने बैठाकर EOW की टीम ने पूछताछ की थी, तो दोनों आपस में भिड़ गईं थीं और एक दूसरे पर आरोप लगाए थे. जैकलीन ने जांच में पिंकी के सामने कहा था कि इसी पिंकी ईरानी ने झूठ बोल बोल कर मुझे मिलवाया था.

Advertisement

अब देखते हैं कि आगे इस केस में कौन सा नया मोड़ आता है.

 

Advertisement
Advertisement