scorecardresearch
 

मनी लॉन्ड्रिंग केस: ED के सामने आज भी पेश नहीं हुईं Jacqueline Fernandez

जैकलीन फर्नांडिस का बयान ईडी ने सबसे पहले अगस्त में दर्ज किया था. उनका बयान PMLA एक्ट के तहत दर्ज किया गया था. खबरें हैं कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को भी फंसाने की कोशिश की थी.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईडी के सामने पेश नहीं होंगी जैकलीन
  • मनी लॉन्ड्रिंग केस में सामने आया है नाम
  • नोरा फतेही से भी ईडी ने की थी पूछताछ

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस को आज (शनिवार) प्रवर्तन निदेशालय ( ED) के सामने पेश होना था. लेकिन जानकारी मिली है कि एक्ट्रेस आज भी ईडी के सामने हाजिर नहीं होंगी. जैकलीन ने ईडी के अधिकारियों को बताया है कि वे आज पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस नहीं पहुंच सकेंगी. ये तीसरी बार है जब जैकलीन फर्नांडिस ईडी के समन के बावजूद उनके सामने हाजिर नहीं हुई हैं.

Advertisement

ईडी के सामने आज पेश नहीं होंगी जैकलीन

सूत्रों के अनुसार, जैकलीन ने अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स का हवाला देकर पूछताछ स्किप की है.जैकलीन के इंस्टा अकाउंट से मालूम पड़ता है कि वे ऊटी में अक्षय कुमार संग शूट कर रही हैं. इंडिया टुडे को जानकारी मिली है कि अब ईडी ने जैकलीन को 18 अक्टूबर को पेश होने को कहा है. जैकलीन की फाइनेंसियल ट्राजैक्शन ईडी के निशाने पर हैं. एजेंसी को जैकलीन और सुकेश के बीच लिंक होने की बात पता चली है. ईडी ये जानने की कोशिश में है कि जैकलीन और सुकेश के बीच कोई लेन देन हुआ था या नहीं. 

जैकलीन ने अपने पहले बयान में ईडी के अधिकारियों को इस केस में पीड़ित बताया था. जैकलीन को शुक्रवार को भी पूछताछ के लिए समन भेजा गया था. उस दिन भी जैकलीन पेश नहीं हुई थीं. जैकलीन का बयान ईडी ने सबसे पहले अगस्त में दर्ज किया था. उनका बयान PMLA एक्ट के तहत दर्ज किया गया था.

Advertisement

BB Weekend Ka Vaar: Afsana को पड़ी Salman Khan से डांट, बोले- मैं आपको शो से बाहर कर देता
 

नोरा पर भी कसा है ईडी ने शिकंजा
जैकलीन ही नहीं इस मामले में नोरा फतेही का नाम भी सामने आया है. नोरा से ईडी ने गुरुवार को 200 करोड़ रुपये के ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में पूछताछ की थी. ये पूछताछ 8 घंटे से ज्यादा चली थी. नोरा ने खुद को इस केस की पीड़ित बताया है. उनका कहना है कि वो जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रही हैं. नोरा के प्रवक्ता ने बयान जारी कर बताया कि एक्ट्रेस किसी तरह की मनी लॉन्ड्रिंग एक्टिविटी से नहीं जुड़ी हैं. 

गुलाबो सिताबो फेम Farrukh Jaffar का निधन, बनी थीं अमिताभ बच्चन की ऑनस्क्रीन 'बेगम'
 

क्या है 200 करोड़ की रंगदारी का मामला?
ये मामला 200 करोड़ की रंगदारी का है. जिसे जेल में बैठकर आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने चलाया था. सुकेश ने जेल में बैठकर एक बिजनेसमैन की पत्नी से वसूली की थी. इस केस में सुकेश की पत्नी लीना पॉल का भी नाम सामने आया है. लीना ने रंगदारी मामले में अपने पति की मदद की थी. इस ट्रैप में सुकेश ने बॉलीवुड सेलेब्स को भी फंसाने की कोशिश की थी. सुकेश फिलहाल जेल में बंद हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement