जगजीत सिंह को देशभर में गजल सम्राट के नाम से जाना जाता है. कोई भी शख्स ऐसा नहीं होगा जिसने अपने जीवन में जगजीत सिंह की गजलें ना सुनी हों. हर किसी के जीवन में गम की घड़ियां आती हैं. उस वक्त जगजीत सिंह की गजलें ही लोगों का सच्चा साथी बनती हैं. जगजीत सिंह की आवाज में जो गहराई थी उसने उन्हें एक अलग ही पहचान दिलवाई. लिजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर के साथ भी जगजीत सिंह ने ढेर सारे गाने गाए. जगजीत सिंह की 81वीं बर्थ एनिवर्सरी पर आइए सुनते हैं जगजीत जी की कुछ सदाबहार नगमें.
1- हर तरफ हर जगह बेशुमार आदमी- जगजीत सिंह और लता मंगेशकर का ये गाना अपनी सिम्पलिसिटी की वजह से फेमस है. गाने को फैंस सुनना काफी पसंद करते हैं.
2- जब सामने तुम आ जाते हो- इस गाने की खासियत ये है कि इसे तीन दिग्गज सिंगर्स ने मिलकर गाया है. जगजीत सिंह और लता मंगेशकर के अलावा आशा भोसले ने भी इस गाने में अपनी आवाज दी है.
3- गम का खजाना तेरा भी है मेरा भी- ये भी गाना आपको सुकून से हमेशा भर देता है.
5- ये तेरा घर ये मेरा घर- वाइफ चित्रा के साथ जगजीत सिंह ने सबसे शानदार गाने गाए. दोनों की जोड़ी शानदार थी. एक साथ अपने जीवन के सफर पर तो दोनों चले ही, मगर संगीत के सुरमई सफर पर भी ये दोनों कलाकार साथ में आगे बढ़ते नजर आए.
6- होशवालों को खबर क्या- आमिर खान की फिल्म सरफरोश का ये गाना जगजीत सिंह के करियर का सबसे पॉपुलर गाना है. हर कोई इस गाने को गुनगुनाना पसंद करता है.
7- तुमको देखा तो ये खयाल आया- दिप्ती नवल पर फिल्माया गया ये गाना जितनी बार सुनो कभी मन नहीं भरता.
8- वो कागज की कश्ती- जब भी आपको अपने अतीथ की तरफ जाना हो आप जगजीत सिंह के इस खूबसूरत रास्ते पर सफर करते हुए जा सकते हैं. गुजरे हुए लम्हों की महक को ये गाना बखूबी ताजा कर देता है.
10- कल चौदवीं की रात थी- इब्न-ए-इंशा के इस गाने में उनकी लेखनी की फिलॉसिफी झलकती है. और जगजीत सिंह ने अपने सुरों में ढाल उसे एक नया अंदाज दे दिया है.