हिंदुस्तानी संगीत के आइकॉन, मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबर ने सोमवार को सुबह लोगों को शॉक कर दिया. जाकिर के परिवार ने खबर कन्फर्म करते हुए बताया कि पिछले कुछ समय से वो दिल से जुड़ी समस्या के चलते हॉस्पिटल में थे, मगर हाल ही में हालत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में ट्रांसफर कर दिया गया था जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.
73 साल के जाकिर अपने पीछे संगीत की एक पूरी विरासत छोड़ गए हैं. उन्होंने भारतीय संगीत के कई बड़े नामों के साथ कोलेबोरेट किया और कई पॉपुलर फिल्मों में भी उनके तबले की थाप ने रंग भरा. लेकिन क्या आपको पता है कि जाकिर ने हिंदी सिनेमा लेजेंड अमिताभ बच्चन के साथ भगवान हनुमान को समर्पित एक भजन भी पेश किया था?
जाकिर हुसैन और अमिताभ बच्चन का हनुमान भजन
'हम तुम' और 'फना' जैसी यादगार फिल्में बना चुके फिल्ममेकर कुणाल कोहली ने 2021 में रामायण पर आधारित एक वेब सीरीज बनाई थी जिसका नाम 'रामयुग' था. विवान भटेना स्टारर इस वेब सीरीज में एक हनुमान भजन भी रखा गया था, जिसे जानेमाने संतूर वादक राहुल शर्मा ने कंपोज किया था. इस भजन का नाम है 'जय हनुमान'. इस भजन में जहां अमिताभ बच्चन ने आवाज दी थी, वहीं जाकिर ने इसे अपने तबले की थाप से सजाया था.
राहुल शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कुणाल उनसे ऐसा म्यूजिक चाहते थे जिसमें 'क्लासिकल होने के साथ ही ग्लोबल साउंड' हो लेकिन वो टिपिकल भजन ना लगे. उन्हें कुणाल का आईडिया एक्साइटिंग लगा और उन्होंने 'रामयुग' के लिए चार गाने कंपोज किए थे. अमिताभ और जाकिर ने इन्हीं चारों गीतों में से एक 'जय हनुमान' पावर एंथम के लिए कोलेबोरेट किया था.
इस गाने की एक खासियत ये थी कि ये शुरू तो हनुमान चालीसा के मन्त्र से होता है, मगर आगे चलकर ये एक प्रॉपर गीत की तरह हो जाता है जिसमें मुखड़ा और अंतरे हैं. इसकी थीम भगवान हनुमान पर है मगर ये अपने आप में बहुत मॉडर्न तरह का गाना है. यहां देखें अमिताभ बच्चन, जाकिर हुसैन और राहुल शर्मा के भजन 'जय हनुमान' का वीडियो:
'रामयुग' वेब सीरीज बहहुत पॉपुलर नहीं हुई, शायद इसी वजह से 'जय हनुमान' भजन भी धीरे-धीरे लोगों की याददाश्त से गायब हो गया. जहां अमिताभ की आवाज इस हनुमान भजन को एक अलग टेक्सचर देती है, वहीं जाकिर के तबले का जादू और राहुल का संतूर इसमें एक मैजिकल टच लेकर आता है. जाकिर अब इस संसार में नहीं हैं, मगर ये 'जय हनुमान' में उनके तबले का जादू, भजन सुनने वालों को हमेशा आनंदित करता रहेगा.