जयदीप अहलावत अब कोई नया नाम नहीं हैं. जयदीप ने अपने करियर में खूब नाम कमाया है. लेकिन उन्हें एक ऐसे रोल की तलाश थी जिसे कर के उनकी किस्मत ही बदल गई. वो रोल था पाताल लोक के हाथीराम चौधरी का. फिल्म के पहले पार्ट के लिए एक्टर को ज्यादा फीस नहीं मिली थी. लेकिन वेब सीरीज के पॉपुलर होने के बाद से अब जयदीप ने भी मोटी रकम की डिमांड की है.
बड़े स्टार हो गए जयदीप
अमेजन प्राइम पर जब ये वेब सीरीज आई थी तो इसे जबरदस्त व्यूज मिले थे. इस वेब सीरीज को खूब पसंद किया गया था और हाथीराम के लीड रोल में जयदीप ने फैंस को काफी इंप्रेस किया था. अब इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन की घोषणा हाल ही में की गई है. वेब सीरीज में इस बार भी फैंस को हाथीराम के रूप में जयदीप ही नजर आएंगे. अब इस वेब सीरीज के लिए जयदीप ने भारी भरकम फीस की मांग की है और उनकी मांग को कुबूल भी कर लिया गया है.
सीक्रेट शादी करने की खबरों पर Jasmin Bhasin को आया गुस्सा, बोलीं- ये सब लिखना बंद करो
रिपोर्ट्स की मानें तो जयदीप ने पाताल लोक पार्ट 2 के लिए 20 करोड़ रुपए की मांग की थी. उन्हें सीरीज के लिए इतनी रकम मिल भी रही है. ये कोई छोटी बात नहीं है. आजकल बड़े-बड़े एक्टर्स की फीस इतनी होती है. एक वेब सीरीज के लिए आमतौर पर कैरेक्टर रोल प्ले करने वाले जयदीप को इतनी मोटी रकम देना दर्शाता है कि इस एक्टर में कितना टैलेंट है.
पहले करते थे विलन का रोल
जयदीप अहलावत इंडस्ट्री में काफी समय से सक्रिय हैं. उन्होंने कई सारी नामी फिल्मों में काम किया है. साल 2010 की फिल्म आक्रोश में पप्पू तिवारी का रोल प्ले कर के उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने खट्टा मीठा, रॉकस्टार, गैंग्स ऑफ वासेपुर, विश्वरूपम, राजी, लस्ट स्टोरीज, खाली पीली और अजीब दास्तान्स जैसी फिल्मों में काम किया है.