scorecardresearch
 

आल‍िया महेश भट्ट के घर में पैदा हुई, इसमें उनकी क्या गलती है? नेपोट‍ि‍ज्म पर बोले जयदीप अहलावत

बॉलीवुड में नेपोट‍ि‍ज्म का मुद्दा अक्सर चर्चा में रहता है. एक्टर जयदीप अहलावत ने भी अब इस मुद्दे पर अपनी राय दी है. उनका कहना है कि अगर आलिया कमाल की एक्ट्रेस हैं. लेकिन वो महेश भट्ट के परिवार में जन्मी हैं तो इसमें उनकी गलती नहीं है.

Advertisement
X
जयदीप अहलावत, आलिया भट्ट
जयदीप अहलावत, आलिया भट्ट

बॉलीवुड में अक्सर नेपोट‍ि‍ज्म पर होती है. हाल ही में एक्टर जयदीप अहलावत ने भी नेपोट‍ि‍ज्म पर अपनी बात रखी. एक इंटरव्यू में जयदीप ने आलिया भट्ट की बात करते हुए नेपोट‍ि‍ज्म जैसे मुद्दे पर अपनी बात रखी. उनका मानना है कि एक स्टार किड को फिल्म जैसे प्रोफेशन की ज्यादा बेहतर समझ होती है.

Advertisement

नेपोट‍ि‍ज्म और आलिया भट्ट पर बोले जयदीप

उन्होंने ये भी कहा कि आलिया एक फिल्मी घर में पैदा हुईं इसमें उनकी गलती नहीं. स्टार किड्स के शायद अपने स्ट्रगल होते होंगे. आलिया इतनी कमाल की एक्ट्रेस हैं. सोचिए जब उसे रोज अपने सोशल मीडिया पर नेपो किड, नेपो किड जैसे कमेंट्स पढ़ने पढ़ते होंगे. उसे कितना अजीब लगता होगा? उसकी कोई गलती है क्या अगर वो महेश भट्ट के घर में पैदा हुई है? 

'एक बच्चा जो पैदा होते ही तीन-चार साल की उम्र से ही फिल्में देखता और उसके बारे में बात करता है उसे उस प्रोफेशन की ज्यादा बेहतर समझ होती है. ये बिल्कुल वैसा ही है जैसे एक बच्चे के माता-पिता महान डॉक्टर हों. अगर लोग उन्हें बोलते रहेंगे कि अरे आपके माता-पिता तो महान डॉक्टर हैं, आप तो फिर उनके जैसे डॉक्टर ही बनेंगे. क्या उसे ऐसी बातों का बुरा नहीं लगेगा?.'

Advertisement

'आलिया है कमाल की एक्ट्रेस'

जयदीप ने साल 2018 में आलिया भट्ट के साथ फिल्म राजी में काम किया था. उन्होंने फिल्म में एक जासूसी ट्रेनिंग के हेड का किरदार निभाया था. इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस के साथ काफी सीन्स किए और उनके काम को भी देखा जिससे वो इंप्रेस नजर आए. 

एक्टर ने कहा- आलिया सेट पर पूरी तैयारी के साथ आती है. आप वो चीज 'राजी' में भी देख सकते हैं. जब हमने साथ में काम किया था तो वो साफ दिख रहा था कि उन्होंने अपने किरदार के लिए कितनी मेहनत की थी.

आलिया ने फिल्म 'राजी' से लोगों की काफी तारीफें बटोरी थीं. फिल्म में उन्होंने जिस तरह से अपनी एक्टिंग के दम पर अपने किरदार को जिंदा किया उसे देखकर हर कोई प्रभावित हो गया था. आलिया को अपने काम के लिए कई सारे अवॉर्ड्स भी मिले थे. फिल्म 'राजी' को डायरेक्ट मेघना गुलजार ने किया था. 'राजी' में विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement