scorecardresearch
 

'फ‍िल्म राजी हुई ह‍िट और मेरे पास आने लगे पुल‍िसवाले के रोल, हो गया परेशान' एक्टर जयदीप का खुलासा

बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत आज हर बड़ी फिल्म का हिस्सा होते हैं. साल 2018 में आई हिट फिल्म राजी में भी उन्होंने काम किया था. जिसके लिए उन्हें काफी तारीफ भी मिली थी. लेकिन उन्हें फिल्म की सक्सेस से ज्यादा फायदा नहीं हुआ. उन्होंने इस बात का खुलासा हाल ही में किया.

Advertisement
X
जयदीप अहलावत
जयदीप अहलावत

बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत इन दिनों हर बड़े डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के साथ काम कर रहे हैं. उनकी एक्टिंग के लाखों लोग दीवाने हैं और इसका पूरा क्रेडिट उनकी मेहनत को जाता है. एक्टर ने वैसे तो कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. लेकिन उनकी एक फिल्म ऐसी थी जिसमें उनकी एक्टिंग की तारीफ हर किसी ने की थी. 

Advertisement

जयदीप साल 2018 में आई मेघना गुलजार और आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' में थे. आलिया ने एक रॉ एजेंट का किरदार बड़ी खूबसूरती से निभाया लेकिन कई लोगों को जयदीप की एक्टिंग भी पसंद आई थी. उन्होंने फिल्म में एक जासूसी ट्रेनिंग के हेड का किरदार निभाया था. 

'राजी फिल्म के बाद नहीं मिला काम'

फिल्म में जयदीप की एक्टिंग को क्रिटिक्स ने खूब सराहा था, लेकिन उनके लिए वो सराहना काफी नहीं थी. एक्टर का कहना है कि उन्हें राजी फिल्म के बाद ज्यादा काम नहीं मिल रहा था. जयदीप ने कहा, 'एक समय आता है जब आप कुछ करना चाहते हो और आपको एक अच्छा रोल मिल भी जाता है. वो बाहर लोगों को पसंद भी आता है लेकिन फिर भी आपके पास काम नहीं होता. राजी फिल्म के बाद मेरे पास काम नहीं था. मैं सोचने लगा कि क्या गलती हुई? सभी लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं. हर कोई रोल के बारे में बात कर रहा है.'

Advertisement

जयदीप ने बताया कि उन्हें फिल्म के बाद फिल्मों की स्क्रिप्ट मिली जरूर लेकिन उनमें उनका किरदार वही रॉ एजेंट के ऑफिसर जैसा था. उनका कहना है- जो स्क्रिप्ट मेरे पास आ रही थीं वो सभी लगभग एक जैसी थीं. सभी मुझे एक इंटेलिजेंस ब्यूरो ऑफिसर या रॉ ऑफिसर के रोल प्ले करने का ऑफर दे रहे थे लेकिन मुझे वो नहीं करना था, मैंने उसी वक्त वैसा रोल किया था.

'पाताल लोक के बाद सिर्फ पुलिस वाले के रोल मिले'

जयदीप ने आगे खुलासा किया कि उन्हें हिट वेब सीरीज पाताल लोक के बाद पुलिस ऑफिसर के रोल्स ऑफर हुए. उन्हें मेकर्स मिर्जापुर और पाताल लोक जैसी एक मिक्स वेब सीरीज का लालच देकर रोल ऑफर करते थे. एक्टर ने बताया, 'पाताल लोक सीरीज के बाद मुझे 100 से भी ज्यादा पुलिस के रोल वाली स्क्रिप्ट मिली. खास बात ये होती थी जब मेकर्स मुझे कहते थे कि सर ये मिर्जापुर और पाताल लोक का मिक्सचर है. मैं कहता था कि क्या? ये है क्या? लेकिन तब सभी को वही चाहिए था.'

जयदीप अपनी हर फिल्म में अलग-अलग किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट किया करते हैं. उन्होंने अपनी पिछली चार फिल्मों में कुछ हटकर ही रोल्स प्ले किए हैं. फिर चाहे वो फिल्म 'महाराज' हो या 'एन एक्शन होरी'. फिल्मों के अलावा वो वेब सीरीज से भी लोगों का दिल जीत लेते हैं. उनकी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' को भी लोगों का भरपूर प्यार मिला था. अब बहुत जल्द वो शो के दूसरे सीजन के साथ वापस आ रहे हैं. 'पाताल लोक' का दूसरा सीजन 17 जनवरी को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement