scorecardresearch
 

'रोमांटिक फिल्में करना चाहता हूं, मगर कोई डायरेक्टर मुझे लेगा नहीं' बोले जयदीप अहलावत

बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत इन दिनों अपनी सीरीज पाताल लोक के नए सीजन की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में एक रोमांटिक फिल्म करने की इच्छा जताई. लेकिन उनका मानना है कि कोई फिल्ममेकर उन्हें कास्ट नहीं करेगा.

Advertisement
X
जयदीप अहलावत
जयदीप अहलावत

बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत की चर्चा इन दिनों हर जगह हो रही है. उनकी 'पाताल लोक' सीरीज का नया सीजन हर तरफ धूम मचा रहा है. लोग उनकी सीरीज को अभी तक की सबसे बेस्ट सीरीज बता रहे हैं. 

Advertisement

जयदीप 'पाताल लोक' से पहले कई सारी सीरीज और फिल्मों में काम कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कई तरह के किरदारों को प्ले किया है. लेकिन उन्होंने अभी तक एक रोमांटिक फिल्म में काम नहीं किया. 

जयदीप करना चाह रहे रोमांटिक फिल्में

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर से पूछा गया कि क्या वो रोमांटिक फिल्में नहीं करना चाहते? जिसपर उन्होंने जवाब दिया कि वो करना चाह रहे हैं लेकिन कोई फिल्म मेकर उन्हें उस रोल में कास्ट नहीं करना चाह रहा. जयदीप ने कहा, 'मुझे कोई लेगा नहीं. मैं तो कर लूंगा. हो सकता है मैं गलत भी हूं. लेकिन पहले सामने वाले को यकीन करना पड़ेगा.'

जयदीप हॉलीवुड में भी जाना चाहते हैं जिससे उनका काम ग्लोबल ऑडियंस भी देख सके. उनका कहना है कि कहीं भी काम करूं अच्छा काम चाहिए. मुझे लोगों तक पहुंचना है.'

Advertisement

फैमिली मैन सीजन 3 में जयदीप की होगी एंट्री?

'पाताल लोक' के बाद, खबर है कि जयदीप अहलावत एक्टर मनोज बाजपेयी की हिट वेब सीरीज 'फैमिली मैन' के तीसरे सीजन में भी नजर आ सकते हैं. ऐसी अफवाहे हैं कि जयदीप का किरदार, मनोज के किरदार के आमने-सामने आएगा. जिस बीच दोनों में थोड़ी भिड़ंत भी देखने को मिल सकती है. 

राज एंड डीके के डायरेक्शन में बन रही इस सीरीज का क्रेज काफी ज्यादा है. ऊपर से जयदीप की दमदार परफॉरमेंस से लोगों में इसकी उत्सुकता काफी बढ़ गई है. हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि जयदीप फैमिली मैन में दिखने वाले हैं. इस राज से पर्दा तभी उठेगा जब मेकर्स सीरीज को ऑफिशियली रिलीज कर देंगे.

बात करें 'फैमिली मैन' और 'पाताल लोक' सीरीज की, तो दोनों ही सीरीज का क्रेज काफी ज्यादा है. जहां फैमिली मैन में मनोज बाजपेयी का किरदार श्रीकांत सभी का फेवरेट है, तो वहीं पाताल लोक का किरदार हाथीराम चौधरी भी लोगों की खूब पसंद आता है. दोनों सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement