पाताल लोक से मशहूर हुए एक्टर जयदीप अहलावत लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. जयदीप ने फिल्म राजी में आलिया भट्ट और करण जौहर के साथ काम किया था. अब जयदीप अहलावत ने अपने नए इंटरव्यू में करण जौहर के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि करण जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं.
आलिया को बताया टैलेंटेड
रेडियो जॉकी सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में जयदीप अहलावत को आलिया भट्ट और करण जौहर के बारे बताने को कहा गया था. आलिया के बारे में जयदीप अहलावत ने कहा कि वह सुपर टैलेंटेड और काफी नाजुक भी हैं. जयदीप ने कहा, 'एक्टर के रूप में नाजुक होना ऐसी चीज है, जो आपको सामने से जाकर उनसे बात करने देती है. एक इंसान के तौर पर आप कोई भी बात करके सीन को कर सकते हैं. वह सुनने में बहुत अच्छी हैं. जब आप उन्हें कुछ कहते हैं वह पूरा ध्यान लगाकर सुनती हैं. वह काम करने के लिए एक बढ़िया सह-कलाकार हैं.'
करण जौहर की वजह से भूखी रही थीं श्वेता बच्चन, डायरेक्टर की इस बात से हुईं नाराज
सपनों की दुनिया दिखाना चाहते हैं करण जौहर
करण जौहर के बारे में जयदीप अहलावत ने कहा, 'उन्होंने एक बार कहा था कि वह दर्शकों को असलियत नहीं दिखाना चाहते, वह उन्हें सपनों की दुनिया में ले जाना चाहते हैं. मुझे यह बात पसंद है. उन्हें पता है कि वह क्या कर रहे हैं. लेकिन मैंने बतौर एक्टर उनके साथ काम नहीं किया है. उनके प्रोडक्शन बैनर तले जरूर किया है. अगर मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला तो मैं जरूर देखना चाहूंगा कि वह सेट पर कैसे हैं. लेकिन सभी ने कहानियां सुनी हुई हैं कि वह अपनी सपनों की दुनिया की कहानियों को लेकर कितने इमोशनल हैं.'
बता दें कि हाल ही में जयदीप अहलावत को करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी एंथोलॉजी अजीब दास्तान्स में देखा गया था. इसमें वह शशांक खेतान की बनाई शॉर्ट फिल्म में नजर आए थे. इसके अलावा जयदीप अहलावत ने दिबाकर बनर्जी की बनाई फिल्म संदीप और पिंकी फरार में भी काम किया है.