scorecardresearch
 

Janhit Mein Jaari का टाइटल ट्रैक रिलीज, सब पर भारी पड़ती दिखीं Nushrratt Bharuccha

इसके निर्माता विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, विशाल गुरनानी, राज शांडिल्य, विमल लाहोटी और श्रद्धा चंदावरकर हैं. इसके अलावा बंटी राघव और जूही पारेख मेहता सह-निर्मिता हैं. जनहित में जारी को लेकर पहले से ही काफी बज बन हुआ है.

Advertisement
X
नुसरत भरूचा
नुसरत भरूचा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रफ्तार की आवाज झूमने पर कर देगी मजबूर
  • 10 जून को रिलीज होगी फिल्म

कुछ कंपोजर्स के लिए पार्टी सॉन्ग मेन स्ट्रीम बन गया है, लेकिन कुछ ही लोग हैं जो इसे अच्छे से मैनेज कर पाते हैं. रैपर रफ्तार उनमें से एक हैं. फिल्म जनहित में जारी (Janhit Mein Jaari) के टाइटल ट्रैक ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. जनहित में जारी का टाइटल ट्रैक मजेदार और लोगों का ध्यान खींचने वाला है.

Advertisement

नुसरत भरूचा फिल्म का गाना रिलीज 
गाने की शुरुआत में रफ्तार स्टूडियो में एंट्री लेते दिखते हैं. इसके बाद जैसे ही वो हेडफोन लगा कर गाना शुरू करते हैं. सॉन्ग सुनने की दिलचस्पी बढ़ती जाती है. टाइटल ट्रैक के मुताबिक, एक वुमानिया सब पर भारी है. जैसे फिल्म में नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) अपने इलाके के लोगों पर भारी पड़ती दिख रही हैं. कमाल की बात ये है कि मूवी का सॉन्ग इतनी खूबसूरती से गाया और फिल्माया गया है कि गाना चलते ही हर इंसान इस कदम थिरकाने को मजबूर हो जाये. 

Samrat Prithivraj Box Office Day 1: बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई Akshay Kumar की फिल्म, पहले दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़

जनहित में जारी के टाइटल ट्रैक के लिरिक्स को प्रीनी सिद्धांत माधव ने लिखे हैं. वहीं इसे रफ्तार और नकाश अजीज ने अपनी आवाज दी है. श्री राघव एंटरटेनमेंट एलएलपी के सहयोग से जनहित में जारी भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और थिंक इंक पिक्चर्स प्रोडक्शन है. फिल्म जय बसंतू सिंह द्वारा निर्देशित है. 

Advertisement

12 घंटे तक शूट किया इंटीमेट सीन, एक्टर का हाल जानकर होगी हैरानी

वहीं इसके निर्माता विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, विशाल गुरनानी, राज शांडिल्य, विमल लाहोटी और श्रद्धा चंदावरकर हैं. इसके अलावा बंटी राघव और जूही पारेख मेहता सह-निर्मिता हैं. जनहित में जारी को लेकर पहले से ही काफी बज बन हुआ है. अब तक फिल्मों में ग्लैमरस गर्ल का रोल अदा करने वाली नुसरत भरूचा फिल्म में कंडोम बेचती दिखाई देंगी. ये फिल्म एक्ट्रेस के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक साबित हो सकती है. 

जी स्टूडियो की फिल्म 'जनहित में जारी' 10 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. वैसे जिन लोगों ने गाना नहीं सुना है. वो जल्दी से सुन लें. वीकेंड बन जायेगा और हां फिल्म देखने जायेंगे ना?

 

Advertisement
Advertisement