scorecardresearch
 

Janhvi Kapoor-Arjun Kapoor ने खास अंदाज में किया अंशुला को बर्थडे विश, फोटो-वीडियो वायरल

जाह्नवी कपूर ने अंशुला संग खुद की दो फोटोज शेयर करते हुए पोस्ट लिखी है. वहीं, अंशुला कपूर के साथ अर्जुन कपूर ने एक स्पेशल वीडियो बनाया है. जाह्नवी ने लिखा, "आप हमारी ग्राउंडिंग फोर्स हैं. हमारी एंकर हैं. हमारे परिवार की मजबूती हैं.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर, अर्जुन कपूर
जाह्नवी कपूर, अर्जुन कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्जुन कपूर ने बहन अंशुला को किया बर्थडे विश
  • जाह्नवी ने लिखी स्पेशल पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर इंडस्ट्री के सेलेब्स उन्हें सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए विश कर रहे हैं. इनमें से खास विश जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर की रही. दरअसल, जाह्नवी कपूर ने अंशुला संग खुद की दो फोटोज शेयर करते हुए पोस्ट लिखी है. वहीं, अंशुला कपूर के साथ अर्जुन कपूर ने एक स्पेशल वीडियो बनाया है. 

Advertisement

जाह्नवी ने लिखी पोस्ट
जाह्नवी ने लिखा, "आप हमारी ग्राउंडिंग फोर्स हैं. हमारी एंकर हैं. हमारे परिवार की मजबूती हैं. आप हम सभी को इतना प्यार करती हैं और मुझे आपको बहन बुलाते हुए गर्व महसूस होता है. ढेर सारा प्यार, हैप्पी बर्थडे. उम्मीद करती हूं कि आपके पास हर रोज मुस्कुराने की इसी तरह वजह रहे, जैसे आप रोज मुस्कुराती हैं. आप बेस्ट डिजर्व करती हैं."

जाह्नवी ने शेयर की पोस्ट

वहीं, अर्जुन कपूर ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दोनों ही भाई-बहन डांस करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने ही ऑलिव ग्रीन कलर की शर्ट पहनी हुई है. नीचे व्हाइट टी-शर्ट कैरी की हुई है. वीडियो शेयर करते हुए अर्जुन ने कैप्शन में लिखा, "हमेशा अच्छे दिल वाली इंसान रहना, हर दिन अपने बेस्ट वर्जन में रहना. हमेशा खुश रहो, हंसती रहो और याद रखना कि मां और मैं हमेशा तुम्हारे साथ हैं. हैप्पी बर्थडे अंशुला कपूर. उम्मीद है जो तुम चाहती हो वह सब तुम्हें इस साल मिले. लव यू."

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

Anshula kapoor के बर्थडे पर Boney Kapoor ने चारों बच्चों संग शेयर की अनसीन फोटो, बेटी को बताया Genius

इससे पहले बोनी कपूर ने थ्रोबैक फोटो शेयर कर अंशुला कपूर को बर्थडे की बधाई दी. इस खूबसूरत फोटो को शेयर करते हुए बोनी कपूर ने लिखा-हैप्पी बर्थडे मेरी वंडरफुल बेटी. मेरी खूबसूरत बेबी, मेरा जीनियस बच्चा. अंशुला ने भी बिना देरी करे अपने पापा की इस लविंग पोस्ट पर अपना खास रिएक्शन दिया, अंशुला ने फोटो के कैप्शन में लिखा- लव यू डैड. 

 

Advertisement
Advertisement