बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को आप फोटोज में जब भी देखेंगे एक्ट्रेस काफी गंभीर और शांत स्वभाव की नजर आती हैं. मगर एक्ट्रेस अपनी इसी छवि को तोड़ने में भी पीछे नहीं रहतीं. बीच-बीच में उनके फनी वीडियोज देख फैंस चकित रह जाते हैं. हाल ही में फिर से ऐसा ही देखने को मिल रहा है. जाह्नवी कपूर ने अपने कुछ लेटेस्ट वीडियोज शेयर किए हैं. इन वीडियोज में वे काफी फनी एक्सप्रेशन्स देती नजर आ रही हैं. वीडियो तो उनकी शूटिंग के दौरान के लग रहे हैं. एक्ट्रेस ने कुछ फनी वीडियोज के अलावा खूबसूरत नजारों के बीच साथियों संग चिल करती भी नजर आ रही हैं.
जाह्ववी की लेटेस्ट पोस्ट है फनी
जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर वीडियोज शेयर किए हैं. एक वीडियो में वे शॉल ओढ़ी हैं और कुछ फनी एक्टिविटीज करती नजर आ रही हैं. इसके अलावा वे एक दूसरे वीडियो में नाईटशूट पहने लेटी हुई हैं और खुद को स्टारफिश कहती नजर आ रही हैं. एक वीडियो में वे व्हाइट आउटफिट में हैं. वे इस दौरान किसी विचार में गुमसुम सी नजर आ रही हैं और जब उन्हें कोई टोकता है तो वे खिलखिला कर हंसने लग जाती हैं.
अर्जुन ने यूं किया रिएक्ट
जाह्नवी ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- 'मिली मिड शूट. 🤡🥰😏🕺🏼.' जाह्नवी की इन हरकतों पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. जाह्नवी के भाई अर्जुन कपूर ने भी इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है. उन्होंने लिखा- मैं कह रहा हूं कि मैं तुमसे अब साल 2022 तक नहीं मिलूंगा. Aksa गैंग कम स्केयरी थी जितना आप अकेले लग रही हो. फैंस भी जाह्नवी के इस वीडियोज पर हंसते नजर आ रहे हैं.
जब Shah Rukh Khan ने कहा था- मुझे गालियां मत दो, मेरा दिल्ली का जानवर जाग जाता है
इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं एक्ट्रेस
हाल ही में जाह्नवी कपूर ने अपनी बेस्ट बॉलीवुड फ्रेंड सारा अली खान के साथ केदारनाथ के दर्शन किए. इस दौरान की फोटोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की जो खूब वायरल हुईं. वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर की पिछली फिल्म गुंजन सक्सेना को खूब पसंद किया गया फिल्म रूही में भी उनकी एक्टिंग की प्रशंसा हुई. अब वे गुड लक जैरी फिल्म में नजर आएंगी.