जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा स्टारर फिल्म रूही को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म का गाना पनघट रिलीज होते ही वायरल हो गया था. अब फिल्म का दूसरा गाना नदियों पार भी रिलीज कर दिया गया है. नए कलेवर में पेश किए गए इस हिट ओल्ड सॉन्ग में जाह्नवी कपूर का डांस भी हिट नजर आ रहा है. गाने को दो घंटे के अंदर लगभग 40 हजार लोगों ने लाइक किया है.
म्यूजिकल ग्रुप शमुर के इस पंजाबी गाने के नए वर्जन में जाह्नवी गोल्डन अटायर में लाजवाब लग रही हैं. साथ ही उनका बेली डांस भी देखने लायक है. गाने में जाह्नवी का ग्लिटरी अवतार फैंस को काफी पसंद आने वाला है. गाने को शमुर, रशमीत कौर, आईपी सिंह और सचिन-जिगर ने गाया है. सचिन-जिगर ने गाने को नया वर्जन दिया है. साथ ही इस नए गाने के लिरिक्स आईपी सिंह और सचिन-जिगर ने लिखी है.
11 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म की बात करें तो रूही 11 मार्च को रिलीज होने वाली है. यह दिनेश विजान की दूसरी हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. फिल्म के ट्रेलर में जाह्नवी भूत के रूप में नजर आईं थी. वहीं राजकुमार राव और वरुण शर्मा फिल्म के मेल लीड्स हैं. अब तक ट्रेलर को जिस तरह का रिस्पॉन्स लोगों से मिला है, उम्मीद की जा सकती है कि यह फिल्म भी लोगों को निराश नहीं करेगी.
वहीं जाह्नवी रूही के अलावा दोस्ताना 2 और गुड लक जेरी में भी काम कर रही हैं. तीनों ही फिल्म में जाह्नवी का अलग अवतार देखने को मिलेगा.