scorecardresearch
 

कैसा रहा जाह्नवी कपूर का मालदीव वेकेशन, देखें इनसाइड वीडियोज

जाह्नवी कपूर इस समय सारा अली खान संग मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. वह फैन्स को वहां से अपने वीडियोज और फोटोज पोस्ट कर पर्सनल लाइफ अपडेट्स दे रही हैं. जाह्नवी कपूर लगातार अपने डांस और वर्कआउट वीडियोज शेयर कर रही हैं.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इस समय सारा अली खान संग मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. वह फैन्स को वहां से अपने वीडियोज और फोटोज पोस्ट कर पर्सनल लाइफ अपडेट्स दे रही हैं. जाह्नवी कपूर लगातार अपने डांस और वर्कआउट वीडियोज शेयर कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पिलाटेस ट्रेनर नम्रता पुरोहित संग भी डांस वीडियो शेयर किया था. 

Advertisement

जाह्नवी ने कार्डी बी के गाने पर किया जबरदस्त डांस
जाह्नवी कपूर ने कार्डी बी के गाने पर पूल किनारे नम्रता संग जबरदस्त डांस किया था. उनका यह वीडियो खूब वायरल हुआ था. इसके बाद उन्होंने एक सोफे पर बैठकर परेशान होने वाला रिएक्शन दिया है. इसका भी एक वीडियो शेयर किया था जो फैन्स को काफी पसंद आया था. फिर जाह्नवी कपूर ने पेड के पीछे खड़े होकर सूरज की रोशनी में पोज दिया था जो कैमरे में कैद हुआ था. 

 

जाह्नवी कपूर ने दिया अर्थ डे पर संदेश
जाह्नवी कपूर ने अर्थ डे पर लोगों को संदेश देते हुए लिखा, "मुझे माफ करिए, हर उस बार के लिए जब मैंने वैल्यू नहीं की जो आपने हमें दिया. माफ करिए हर उस सेकंड के लिए, जब मैंने अपनी खूबसूरती की परवाह नहीं की. यही सोचती रही कि आप हमें और बहुत कुछ देंगे. सनसेट जो अगले दिन सनराइज में बदलेगा. माफ करिए इस बात के लिए कि मैं बिना आपकी परवाह किए बस घूमती रही, लाइफ और प्यार को लेकर नई चीजें ढूंढ़ती रही. बादलों में ट्रैवल करती रही, आपकी कीमत जाने."

Advertisement

जाह्नवी आगे लिखती हैं कि मैं सोचती रही कि आप कुछ करेंगे, लेकिन आपने काफी सहनशीलता दिखी. आप सहन करते रहे यह सोचकर कि हम आपकी इज्जत करेंगे, आपकी केयर करेंगे. आपके उन आंसूओं को नजरअंदाज किया, लेकिन आप हमारा घर हैं. अर्थडे की बधाई देते हुए जाह्नवी ने काफी लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है. 

जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनको पिछली बार फिल्म 'रूही' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा भी थे. एक्ट्रेस जल्द ही कार्तिक आर्यन और लक्ष्य के साथ फिल्म 'दोस्ताना 2' में दिखाई देंगी. आपको बता दें इन सबके अलावा वह फिल्म 'गुड लक जेरी' में भी काम कर रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement