विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी के चर्चे जोरों-शोरों से हो रहे हैं. बॉलीवुड के गलियारों से खबर आई है कि विक्की और कटरीना शादी के लिए राजस्थान रवाना हो गए हैं. ऐसे में सभी को जानने में दिलचस्पी है कि आखिर कौन-कौन से सेलेब्स इस जोड़ी की शादी अटेंड करने वाले हैं. इस बीच जाह्नवी कपूर से पैपराजी ने पूछा कि क्या वह विक्की की शादी में जा रही है?
जाह्नवी से पैपराजी का सवाल
जाह्नवी कपूर को सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जाह्नवी एयरपोर्ट से निकलकर अपनी गाड़ी की तरफ जा रही थीं. तब उनके आसपास पैपराजी ने उन्हें घेरा हुआ था. ऐसे में एक फोटोग्राफर जाह्नवी कपूर को हेलो बोलता है. फिर वह पूछता है- ''मैम आप शादी में नहीं जा रहीं?'' इसपर जाह्नवी सवालों भरी निगाह से उसे देखती हैं. तब फोटोग्राफर कहता है- ''विक्की भाई की.'' और हंसने लगता है. तब जाह्नवी बिना कुछ कहे बस लुक देती हैं और निकल जाती हैं.
कियारा ने साधी थी चुप्पी
यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलेब ने विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी पर चुप्पी साध हो. आजतक एजेंडा 2021 में कियारा आडवाणी ने भी विक्की की शादी पर चुप्पी साध ली थी. फिर उन्होंने कहा था कि उन्हें शादी में नहीं बुलाया गया है. वैसे विक्की कौशल और कटरीना कैफ खुद भी अपनी शादी पर चुप है. दोनों ने किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा शादी को लेकर नहीं की है.
जब Katrina Kaif ने बताया किन तीन चीजों से लड़के पा सकते हैं उनकी अटेंशन?
ये है शादी का प्लान
खबरों के मुताबिक, विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को शादी करने वाले हैं. शादी का सेलिब्रेशन 7 से 9 दिसंबर तक चलेगा. इस शादी में आने वाले मेहमानों से NDA साइन करवाया गया है. शादी में किसी को भी फोटो खींचने, वीडियो बनाने और फोटोज को सोशल मीडिया पर डालने की इजाजत नहीं है. बताया जा रहा है कि राजस्थान के सवाई माधोपुर में होने वाली यह शादी आलिशान होगी.