scorecardresearch
 

Janhvi Kapoor की पिंक कट-आउट मोनोकनी पर फिदा हुए फैंस, कीमत 19 हजार रुपये

जाह्नवी की पिंक कट-आउट मोनोकनी अपने आप में ही इतनी स्टाइलिश है कि कई यूजर्स उनकी मोनोकनी के डिजाइन पर फिद हो गए हैं. जाह्नवी के फैंस एक्ट्रेस के स्टाइल स्टेटमेंट के तो हमेशा से ही दीवाने रहे हैं, लेकिन अब एक्ट्रेस की स्टाइलिश मोनोकनी पर भी फैंस का दिल आ गया है. 

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जाह्नवी की पिंक मोनोकनी पर फिदा हुए फैंस
  • फैंस को पसंद आया जाह्नवी का लुक
  • हजारों में है जाह्नवी की मोनोकनी की कीमत

जाह्नवी कपूर बी-टाउन की उन एक्ट्रेस में शुमार हैं, जिनका हर अंदाज फैंस के दिलों को घायल कर देता है. बिकिनी से लेकर सूट, साड़ी तक, जाह्नवी को फैंस हर लुक में पसंद करते हैं और उन्हें अपना बेशुमार प्यार देते हैं. जाह्नवी ने हाल ही में पूल साइड पर अपना वीकेंड एन्जॉय करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने फैंस के साथ स्किनकेयर के कुछ तरीके भी साझा किए थे.  

Advertisement

जाह्नवी के मोनोकनी लुक पर फिदा हुए फैंस

वीकेंड पोस्ट में जाह्नवी ने दो अलग लुक में अपनी फोटोज शेयर कीं. एक लुक में जाह्नवी प्रिंटेड ब्रा के साथ सेमी ट्रांसपेरेंट व्हाइट शर्ट में नजर आईं, जबिक कुछ फोटो में वो पूल किनारे पिंक कट-आउट मोनोकनी में रिलैक्स करती हुई दिखाई दीं. जाह्नवी के मोनोकनी लुक पर उनके कई फैंस दिल हार गए. किसी ने जाह्नवी को सेक्सी बताया तो किसी ने गॉर्जियस ब्यूटी.

जाह्नवी की पिंक कट-आउट मोनोकनी अपने आप में ही इतनी स्टाइलिश है कि कई यूजर्स उनकी मोनोकनी के डिजाइन पर फिद हो गए हैं. जाह्नवी के फैंस एक्ट्रेस के स्टाइल स्टेटमेंट के तो हमेशा से ही दीवाने रहे हैं, लेकिन अब एक्ट्रेस की स्टाइलिश मोनोकनी पर भी फैंस का दिल आ गया है. 

प्रिंटेड मोनोकनी पहनकर पूल में उतरीं TV एक्ट्रेस Srishty Rode, दिए किलर पोज, फैंस बोले- बहुत हार्ड 

Advertisement

ब्रालेस लुक में Urfi Javed ने ढाया कहर, पिंक पैंट-सूट में दिखा ग्लैमरस अंदाज 

इतनी है जाह्नवी की मोनोकनी कीमत

आपको भी अगर जाह्नवी की मोनोकी काफी अलग और स्टाइलिश लग रही है और आप जाह्नवी की तरह ऐसी स्टाइलिश मोनोकनी पहनकर एक सेक्सी डीवा लगना चाहती हैं तो आप इसे ऑनलाइन खरीद सकती हैं. जाह्नवी की यह मोनोकनी ब्लैक, व्हाइट समेत कई अलग-अलग कलर्स में मिल जाएगी. इसकी कीमत ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर $265 है, जो इंडियन प्राइज के हिसाब से आपको 19,721 रुपये में मिलेगी. 

जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो पहली बार अपने पिता बोनी कपूर संग फिल्म मिली में काम कर रही हैं. बोनी ने जाह्नवी की नई फिल्म को प्रोड्यूस किया है. इसके अलावा जाह्नवी, फिल्म 'गुड लक जैरी' और 'तख्त' में भी नजर आएंगी.

 

Advertisement
Advertisement