एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन जाह्नवी की एक्टिंग को काफी सराहा गया है. बेहतरीन काम के लिए जाह्नवी को उनकी फैमिली और दोस्तों ने भी प्रेज किया. जाह्नवी खुद को बहुत लकी मानती हैं कि उन्हें ऐसे दोस्तों का ग्रूप मिला है जो उन्हें दिल से सपोर्ट करता है. इन्हीं दोस्तों में शामिल एक नाम है ओरहन अवत्रमणि का, जिनके साथ जाह्नवी के अफेयर के भी चर्चे आए दिन उठते रहते हैं. जाह्नवी ने औरी के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उनकी बॉन्डिंग कैसी है.
जाह्नवी के खास दोस्त ओरहन अवत्रमणि
ओरहन और जाह्नवी के डेटिंग के चर्चे शोबिज की दुनिया में आम हो गए हैं. दोनों कई बार एक साथ हैंगआउट करते स्पॉट किए जाते हैं. ओरहन अक्सर ही जाह्नवी को सपोर्ट करने उनके फिल्म की प्रीमियर पार्टीज में दिख जाया करते हैं. मिली के प्रीमियर के दौरान भी ओरहन को स्पॉट किया गया था. जहां उनकी सिम्प्लीसिटी ने सभी का ध्यान खींचा. वहीं जाह्नवी भी ओरहन की हैलोवीन पार्टी में शामिल होती दिखाई दी थीं. इस पार्टी के लिए जाह्नवी ने पैट्रीसिया एडम्स का गेटअप लिया था. जो कि द एडम्स फैमिली स्टोरी की पॉपुलर कैरेक्टर है.
सबसे बड़े सपोर्टर
ओरहन के बारे में बात करते हुए जाह्नवी ने कहा कि- मैं औरी को काफी सालों से जानती हूं और वो एक ऐसा इंसान है जिसके साथ मैं ना सिर्फ सबसे ज्यादा मजे करती हूं, बल्कि वो मेरा सबसे बड़ा सपोर्टर भी है. मुझे पता कि वो मेरे साथ हमेशा खड़ा रहेगा. वो जब भी आसपास रहता है, लगता है मेरा परिवार मेरे साथ है. मैं औरी पर बहुत भरोसा करती हूं. जाह्नवी ने आगे कहा कि- इस तरह के दोस्त मिलना बहुत मुश्किल होता है. जो आपके साथ हर सिचुएशन में खड़ा रहे. जिस तरह से औरी साथ देता है वो काबिल-ए-तारीफ है. वो बहुत अच्छा इंसान है. जाह्नवी ने ओरहन को डेट करने की अफवाह पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन ये रिश्ता कितना खास है, ये तो जाहिर कर ही दिया.
जाह्नवी अपने करियर में सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक मुंबई के बांद्रा में डुप्लेक्स घर खरीदा है, जिसकी कीमत 65 करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्ववी की बवाल की भी शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन होंगे, फिल्म अगले साल रिलीज होगी. वहीं मिस्टर और मिसेज माही भी उनके खाते है, जिसमें जाह्ववी के अपोजिट राजकुमार राव हैं.