scorecardresearch
 

K3G की 'पू' बनीं Janhvi Kapoor, रीक्रिएट किया Kareena Kapoor का आइकॉनिक सीन

जाह्नवी कपूर ने कभी खुशी कभी गम फिल्म में करीना कपूर के रोल 'पू' का एक पॉपुलर सीन रीक्रिएट किया है. वीडियो में जाह्नवी करीना के डायलोग पर लिप सिंक करते हुए कहती हैं- तुम्हारा कोई हक नहीं बनता कि तुम इतनी खूबसूरत लगो. नॉट फेयर.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जाह्नवी पर चढ़ा करीना कपूर का फीवर
  • जाह्नवी ने रीक्रिएट किया करीना की फिल्म का सीन
  • फैंस को पसंद आ रहा जाह्नवी का वीडियो

बॉलीवुड की मोस्ट आइकॉनिक फिल्म कभी खुशी कभी गम को 20 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर इंस्टाग्राम पर फिल्म के डायलॉग्स पर रील वीडियो क्रिएट करने का ट्रेंड चल रहा है. फैंस से लेकर कई सेलेब्स तक, ब्लॉकबस्टर फिल्म कभी खुशी कभी गम से आइकॉनिक सीन्स को रीक्रिएट कर रहे हैं. अब इस ट्रेंड में बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा जाह्नवी कपूर भी शामिल हो गई हैं. 

Advertisement

जाह्नवी ने रीक्रिएट किया करीना कपूर का पॉपुलर सीन
जाह्नवी कपूर ने कभी खुशी कभी गम फिल्म में करीना कपूर के रोल 'पू' का एक पॉपुलर सीन रीक्रिएट किया है. वीडियो में जाह्नवी करीना के डायलोग पर लिप सिंक करते हुए कहती हैं- तुम्हारा कोई हक नहीं बनता कि तुम इतनी खूबसूरत लगो. नॉट फेयर.

Vicky Kaushal से शादी के लिए Katrina Kaif ने रखी थी ये शर्त, ऐसे हुई थीं राजी

Karan Johar की पार्टी से फैला कोरोना, खुद कहां हैं डायरेक्टर? 

वीडियो में ऐसा है जाह्नवी का लुक
वीडियो में जाह्नवी येलो कलर की वन ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. जाह्नवी ने अपने लुक को ट्रेंडी मैचिंग ईयर रिंग्स के साथ कंप्लीट किया है. लाइट मेकअप और ओपन सॉफ्ट हेयर कर्ल्स में जाह्नवी काफी स्टनिंग लग रही हैं. 

Advertisement

जाह्नवी की अदाओं पर फैंस फिदा
जाह्नवी को पू के आइकॉनिक कैरेक्टर में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. फैंस जाह्नवी की अदाओं और उनकी एक्टिंग पर फिदा हो रहे हैं. जाह्नवी के इस वीडियो को महज 2 घंटे के अंदर लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस जाह्नवी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement