scorecardresearch
 

मां Sridevi के नाम Janhvi Kapoor का इमोशनल पोस्ट, 'नफरत है जिंदगी में आपके बगैर एक और साल जुड़ गया'

जाह्नवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी के काफी करीब थीं. मां के बिना जिंदगी बिताना उनके लिए आसान तो नहीं है. लेकिन वो अपनी मां को गर्व महसूस कराना चाहती हैं. इसी एक जज्बे के साथ जाह्नवी कपूर जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं. मां की चौथी डेथ एनिवर्सरी पर एक्ट्रेस ने मां के नाम पोस्ट लिखा है.

Advertisement
X
श्रीदेवी, जाह्नवी कपूर
श्रीदेवी, जाह्नवी कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रीदेवी की चौथी पुण्यतिथि
  • बेटियों ने किया मां को याद

एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन के बारे में सोचकर आज भी फैंस निशब्द हो जाते हैं. तो सोचिए श्रीदेवी की बेटियों का मां को याद कर क्या हाल होता होगा. 24 फरवरी को लेजेंडरी एक्ट्रेस की चौथी पुण्यतिथि है. इस मौके पर श्रीदेवी की दोनों बेटियों ने मां संग पुरानी तस्वीरें साझा कर बताया कि वे आज भी उन्हें कितना मिस करती हैं.

Advertisement

जाह्नवी कपूर ने किया मां को याद

खुशी कपूर के बाद जाह्नवी ने मां श्रीदेवी  के नाम पोस्ट लिखा है. जाह्नवी कपूर की ये पोस्ट किसी को भी भावुक कर दे. मां संग बचपन की अपनी फोटो  शेयर  करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- आपके बिना से ज्यादा आपके साथ मैंने अभी तक अपनी जिंदगी के ज्यादा साल बिताए हैं. लेकिन मुझे नफरत है कि मेरी जिंदगी में आपके बगैर एक और साल जुड़ गया है. मुझे उम्मीद है मम्मा कि हमने आपको गर्व महसूस कराया हो. क्योंकि बस एक यही चीज है जो हमें आगे लेकर जा रही है. आपसे हमेशा प्यार करेंगे.

Sridevi Death Anniversary: मां श्रीदेवी की याद में खोईं Khushi Kapoor, शेयर की अनदेखी फोटो
 

जाह्नवी के इस इमोशनल पोस्ट पर कई सेलेब्स के रिएक्शन आए हैं. परिवार के लोगों ने भी जाह्नवी की पोस्ट पर कमेंट किए हैं. इनमें अंशुला कपूर, सुनीता कपूर और संजय कपूर शामिल हैं. सभी ने जाह्नवी कपूर पर प्यार लुटाते हुए हार्ट इमोजी बनाया है. जाह्नवी कपूर अपनी मां के काफी करीब थीं. मां की मौत के बाद एक्ट्रेस टूट गई थीं. लेकिन वक्त ने उन्हें आगे बढ़ना सिखाया.

Advertisement

मेहंदी फंक्शन में Shibani Dandekar ने बोहो लुक में ढाया कहर, शबाना आजमी संग खूब किया डांस
 

जाह्नवी की डेब्यू फिल्म के रिलीज से पहले ही श्रीदेवी का निधन हो गया था. 54 साल की उम्र में श्रीदेवी की दुबई में बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी. श्रीदेवी तो नहीं रहीं, अब उनकी दोनों बेटियां उनकी लीगेसी को आगे बढ़ा रही हैं.

 

Advertisement
Advertisement