जाह्नवी कपूर को अक्सर मुंबई शहर में घूमते स्पॉट किया जाता है. जाह्नवी कभी जिम जाते हुए दिखती हैं, कभी दोस्तों संग समय बिताते और कभी फिल्मों का प्रमोशन करते. हर बार जाह्नवी कपूर पैपराजी से अच्छे से बात करती हैं. उनका मीडिया के साथ रिश्ता काफी अच्छा है. लेकिन अब जब पैपराजी ने जाह्नवी कपूर को देखा तो उनके होश ही उड़ गए.
जाह्नवी को हाथ में लगी चोट
शनिवार शाम को जाह्नवी कपूर को मुंबई की एक क्लिनिक के बाहर देखा गया. यहां जाह्नवी ब्लैक टी-शर्ट और जीन्स शॉर्ट पहने नजर आईं. जिस चीज पर सभी का ध्यान गया वो था उनका हाथ. जाह्नवी ने एक हाथ में फोन और पर्स लिया हुआ था, वहीं उनका दूसरा हाथ हैंड कास्ट से सपोर्टेड था. जाह्नवी के हाथ में चोट कब और कैसे लगी जब पैपराजी ने उनसे जानना चाहा तो उन्होंने कुछ नहीं कहा.
ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखा Janhvi Kapoor का जलवा, देखें PHOTOS
पैपराजी को नहीं दिया जवाब
जाह्नवी कपूर का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में जाह्नवी क्लिनिक से बाहर आती दिख रही हैं. पैपराजी उन्हें घेरती है और उनसे पूछती हैं कि उन्हें चोट कैसे लगी. लेकिन जाह्नवी बिना कोई जवाब दिए अपनी गाड़ी में जाकर बैठ जाती हैं. फोटोग्राफ उन्हें टेक केयर कहते हैं.
इन फिल्मों में नजर आएंगी जाह्नवी
जाह्नवी कपूर को ये चोट कैसे लगी और यह कितनी गंभीर है इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. लेकिन उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी. जाह्नवी के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म 'दोस्ताना 2', 'गुड लक जेरी' और 'मिली' में काम कर रही हैं. फिल्म 'मिली' के जरिए जाह्नवी ने पहली बार अपने पिता और प्रोड्यूसर बोनी कपूर के साथ काम किया है.