scorecardresearch
 

जाह्नवी कपूर ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो, एक्ट्रेस को आई वेकेशन की याद

जाह्नवी कपूर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके कैप्शन में लिखा, 'थ्रो वे, मेरा हमेशा से ही फ्रैंक सिनाट्रा टाइप का मूड रहता है.' फैन्स को जाहन्वी कपूर का यह कोलाज वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने हाल ही की अपनी ट्रिप की कुछ फोटोज और वीडियोज का कोलाज बनाया है. गोवा में स्कूटी पर मस्ती करने से लेकर इस वीडियो में मालदीव वेकेशन और मैगजीन फोटोशूट तक की शॉट्स हैं. इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने अमेरिकन सिंगर फ्रेंक सिनाट्रा का एक सॉन्ग बैकग्राउंड में लगाया है. 

Advertisement

वीडियो शेयर करते हुए लिखी यह बात
जाह्नवी कपूर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके कैप्शन में लिखा, 'थ्रो वे, मेरा हमेशा से ही फ्रैंक सिनाट्रा टाइप का मूड रहता है.' फैन्स को जाहन्वी कपूर का यह कोलाज वीडियो काफी पसंद आ रहा है. एक फैन ने लिखा, "बेहद क्यूट और बेहद शानदार दिख रही हैं मैम आप." मालूम हो कि जाह्नवी कपूर ने पिछले कुछ महीनों में अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी टीम संग मस्ती करती नजर आई हैं. ढलते और उगते सूरज के साथ जाह्नवी ने कई पोस्ट शेयर किए हैं. 

हालांकि, लॉकडाउन और कोरोनावायरस के चलते जाह्नवी कपूर भी यूजर्स के निशाने पर आई थीं. उनका कहना था कि बाकी सेलेब्स की तरह वह भी वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं, यह जानते हुए कि देश की स्थिति कैसी है. वेकेशन के दौरान की फोटोज पोस्ट करना जाह्नवी पर भी भारी पड़ता नजर आया था. इसे मद्देनजर रखते हुए जाह्नवी कपूर ने कुछ समय तक सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिवनेस नहीं दिखाई. बहन खुशी कपूर संग ही वह मुंबई में स्पॉट हुईं, वह भी बहुत कम. 

Advertisement

जाह्नवी कपूर ने ऑरेंज बिकिनी में फ्लॉन्ट की फिगर, फोटोज हुईं वायरल

आखिरी बार जाह्नवी कपूर को फिल्म 'रूही' में देखा गया था. वह वरुण शर्मा और राजकुमार राव संग मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. जाह्नवी की यह फिल्म हॉरर कॉमेडी थी. थिएटर्स में रिलीज होने के बावजूद एक्ट्रेस की इस फिल्म को ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. इसके बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था. हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म 'गुड लक जैरी' की शूटिंग पूरी की है. वह जल्द ही 'दोस्ताना 2' की शूटिंग पूरी करेंगी. यह करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनाई जा रही है. 


 

Advertisement
Advertisement