scorecardresearch
 

जाह्नवी कपूर ने जमीन पर रखा फैन का गिफ्ट, यूजर्स बोले 'घमंडी'

राजस्थान से एक फैन जाह्नवी के लिए गिफ्ट लेकर आया. जाह्नवी ने उसे गेट के अंदर आने को कहा और फिर राजस्थान से आए एक्ट्रेस के फैन ने अपना गिफ्ट खोला. इसके तुरंत बाद जाह्नवी अपनी गाड़ी में बैठती नजर आईं. जबक‍ि गिफ्ट वहीं जमीन पर पड़ा रहा. एक्ट्रेस का इतना ठंडा रिएक्शन देख यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. 

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गिफ्ट को जमीन पर रखना जाह्नवी को पड़ा भारी
  • यूजर्स ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
  • कुछ लोगों ने की जाह्नवी की तारीफ

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. कभी उनकी तस्वीरों की तारीफ तो कभी किसी बात को लेकर वे ट्रोल हो जाती हैं. हाल ही में उनका एक ऐसा वीड‍ियो सामने आया, जिसे देख यूजर्स जाह्नवी से नाराज नजर आ रहे हैं. यूजर्स ने जाह्नवी को इसपर जमकर खरी-खोटी सुनाई है. 

Advertisement

दरअसल, राजस्थान से एक फैन जाह्नवी के लिए गिफ्ट लेकर आया. जाह्नवी ने उसे गेट के अंदर आने को कहा और फिर राजस्थान से आए एक्ट्रेस के फैन ने अपना गिफ्ट खोला. इसके तुरंत बाद जाह्नवी अपनी गाड़ी में बैठती नजर आईं. जबक‍ि गिफ्ट वहीं जमीन पर पड़ा रहा. एक्ट्रेस का इतना ठंडा रिएक्शन देख फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. 

यूजर्स ने जाह्नवी पर किया ये कमेंट 

एक यूजर ने लिखा- 'इतना ठंडा रिस्पॉन्स'. एक अन्य यूजर ने उन्हें घमंडी तक बता दिया. एक यूजर ने लिखा- 'जाह्नवी ने उसे भाव भी नहीं दिया.' एक ने लिखा 'वो इतनी रूड क्यों है एक्ट‍िंग तो आती नहीं.' हालांकि कई लोगों ने जाह्नवी के इस स्वीट जेस्चर की तारीफ भी की है. फैंस कह रहे- फैन को यूं अंदर आने देना, उसका गिफ्ट स्वीकार करना और उसके साथ फोटो ख‍िंचवाना, ये सब बताता है कि जाह्नवी का दिल सोने का है.

Advertisement

बड़े अच्छे लगते हैं 2: उम्रदराज महिला बनेंगी दिव्यांका, कम उम्र के एक्टर संग दिखेगा रोमांस!

हर्षवर्धन कपूर ने दिया था The White Tiger का ऑडिशन, प्रियंका की एंट्री के बाद बदली कास्ट

जाह्नवी कपूर हुईं ट्रोल
जाह्नवी कपूर हुईं ट्रोल
जाह्नवी कपूर हुईं ट्रोल

रूही में नहीं चला जाह्नवी का जादू 

वर्कफ्रंट पर जाह्नवी कपूर को पिछली बार फिल्म रूही में देखा गया था. इस हॉरर कॉमेडी में जाह्नवी ने राजकुमार राव और वरुण शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर किया था. फिल्म थ‍िएटर में रिलीज की गई थी, लेक‍िन रूही दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रही. अब उनकी आने वाली फिल्मों में दोस्ताना 2 और गुड लक जेरी शामिल है.  

 

Advertisement
Advertisement