scorecardresearch
 

एक हाथ में जूता पकड़े बैंक के बाहर दिखीं Janhvi Kapoor, ट्रोल्स बोले- बैंक में जॉब करती हैं क्या?

जाह्नवी कपूर का एक नया वीडियो सामने आया है. जिसे लेकर वो बिना बात के ही ट्रोल हो रही हैं. जाह्नवी वर्कआउट के बाद अपनी गाड़ी की तरफ जाती दिख रही हैं. जाह्ववी वीडियो में जूते हाथ में पकड़कर जा रही हैं. इस पर शख्स ने कहा- किसके जूते उठाकर ले जा रही हो.  

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जाह्नवी की कई फिल्में पाइपलाइन में
  • जाह्नवी क्यों हुई ट्रोल?

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती हैं. उनके जिम लुक हो, वर्कआउट वीडियो हो या ग्लैमरस फोटोशूट...जाह्नवी कपूर के वीडियोज फैंस के बीच छाए रहते हैं. हालांकि जाह्नवी ट्रोल्स की फेवरेट भी हैं. जिन्हें अक्सर ट्रोलिंग झेलनी पड़ती है.

Advertisement

जाह्नवी कपूर के हाथ में किसके जूते?

जाह्नवी कपूर का एक नया वीडियो सामने आया है. जिसे लेकर वो बिना बात के ही ट्रोल हो रही हैं. जाह्नवी वर्कआउट के बाद अपनी गाड़ी की तरफ जाती दिख रही हैं. ब्लू क्रॉप टॉप और ट्राउजर पहने जाह्नवी स्टनिंग लग रही हैं. जाह्नवी को इस वीडियो में उनकी लोकेशन पर ट्रोल किया जा रहा है. लोगों को इस बात पर आपत्ति है कि जाह्नवी कपूर हमेशा एक्सिस बैंक से ही बाहर निकलती हुई क्यों नजर आती हैं. 

Ranveer Singh की एनर्जी पर Kapil Sharma का कमेंट, बोले- डेड मोबाइल भी कर दें चार्ज

जाह्नवी का वीडियो वायरल

जाह्नवी के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- क्यों ये हमेशा बैंक से बाहर आती हैं? दूसरे ने लिखा- एक्सिस बैंक में जॉब करती हैं क्या. शख्स लिखता है- इनके जिम का रास्ता एक्सिस बैंक से होकर जाता है लगता. बैंक वाले कमेंट से हटकर भी यूजर कमेंट कर रहे हैं. जाह्ववी वीडियो में जूते हाथ में पकड़कर जा रही हैं. इस पर शख्स ने कहा- किसके जूते उठाकर ले जा रही हो.  

Advertisement

Malaika Arora-Arjun Kapoor Wedding Plan: मलाइका अरोड़ा ने दिया दूसरी शादी का हिंट, अर्जुन कपूर के नाम पर दिया ऐसा जवाब

ट्रोलिंग से हटके बात करें तो जाह्नवी कपूर के इस वीडियो में लोग उनकी फ्लॉलेस ब्यूटी की तारीफ भी कर रहे हैं. जाह्नवी कपूर की अपमकिंग फिल्मों की बात करें तो इसमें गुड लक जैरी, दोस्ताना 2, मिस्टर एंड मिसेज माही, बवाल जैसी मूवी शामिल हैं. जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनकी ये फिल्म ठीक ठाक रही थी.

 

Advertisement
Advertisement