scorecardresearch
 

जब वरुण धवन के लिए जाह्नवी ने हाथ जोड़कर मांगा खाना, बोले- वो है असली पटाखा

वरुण धवन ने बताया है कि 'बवाल' के शूट पर वो बीमार पड़ गए थे और तब जाह्नवी ने दो दिन उनका पूरा ध्यान रखा. वरुण ने यह भी बताया कि कैसे एक दिन ऐसी नौबत आ गई थी जब जाह्नवी ने हाथ जोड़ कर किसी से खाना मांगा. जाह्नवी के बारे बात करते हुए वरुण ने बताया कि वो देखने में बहुत शर्मीली लगती हैं, लेकिन दिल से बहुत नरम हैं.

Advertisement
X
वरुण धवन और जान्हवी कपूर
वरुण धवन और जान्हवी कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शूट पर बीमार पड़े वरुण
  • बहुत केयरिंग हैं जाह्नवी
  • यूरोप में शूट होगी 'बवाल'

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्क्रीन पर पहली बार साथ में काम कर रहे हैं. नितेश तिवारी की फिल्म 'बवाल' में पहली बार दोनों एक कपल के रोल में होंगे और इस प्रोजेक्ट के लिए शूट शुरू कर चुके हैं. 'बवाल' (Bawaal) के बारे में ज्यादा डिटेल्स तो सामने नहीं आई हैं, मगर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने फिल्म में जाह्नवी के साथ काम करने के बारे में जो बताया उससे यही पता लगता है कि वो एक बेहतरीन कोस्टार हैं.

Advertisement

जाह्नवी ने फिल्म के शूट पर वरुण की बहुत मदद की और एक मौका तो ऐसा भी आया जब उन्होंने हाथ जोड़कर खाने का इंतजाम किया. जाह्नवी के बारे में बात करते हुए वरुण ने उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि वो 'स्वीटहार्ट' हैं. 

वरुण की तबियत हो गई थी खराब

बॉलीवुड हंगामा से 'बवाल' के शूट पर जाह्नवी के साथ काम करने का अनुभव बताते हुए वरुण ने कहा, "मेरी तबीयत थोड़ी खराब हो गई थी वहां पर, तब असल में उसी ने मेरा खयाल रखा दो दिन. सूप वगैरह सब मंगाया उसने. एक जगह गए थे वहां खाना नहीं मिल रहा था, जाह्नवी ने ऐसे हाथ जोड़े और उसने खाना दिलाया मुझे. मैं बस उसे शॉक में देखता रहा था." 

Upasna Singh birthday: बनना चाहती थीं डॉक्टर, बन गईं एक्ट्रेस, कपिल शर्मा शो की 'पिंकी बुआ' बनकर जीता फैन्स का दिल

Advertisement

जाह्नवी को वरुण ने कहा पटाखा 

वरुण ने जाह्नवी के स्वभाव के बारे में बात करते हुए आगे बताया, "वो बहुत ही शर्मीले स्वभाव वाली लगती हैं. उनका स्वभाव ऐसा है भी. लेकिन वो जब खुलती हैं, तो वो एकदम पटाखा लगती हैं." 

अर्जुन कपूर के साथ काम करना चाहते हैं वरुण 

इसी इंटरव्यू में वरुण ने जाह्नवी के भाई अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ काम करने में भी दिलचस्पी जताई. उन्होंने कहा कि अर्जुन भी उनके साथ काम करना चाहते हैं और दोनों ने डायरेक्टर अनीस बज्मी से भी कहा है कि वो उन दोनों के साथ एक फिल्म बनाएं. 

सलमान संग फिल्म डेब्यू के बाद क्या ऋतिक संग स्क्रीन शेयर करेंगी Shehnaaz Gill?

'बवाल' की बात करें तो 'दंगल' और 'छिछोरे' बनाने वाले डायरेक्टर नितेश तिवारी की ये फिल्म इंडिया की तीन लोकेशंस के साथ-साथ यूरोप में भी शूट होनी है. अप्रैल में वरुण और जाह्नवी लखनऊ में फिल्म के लिए शूट करते नजर आए थे. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बन रही 'बवाल' 7 अप्रैल 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी. 

 

Advertisement
Advertisement