scorecardresearch
 

परिवार संग फिल्म में काम करना चाहती हैं जाह्नवी कपूर, 'नेपोटिज्म' होगा नाम

जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर, एक फिल्ममेकर हैं. भाई अर्जुन कपूर एक्टर हैं और छोटी बहन खुशी कपूर, अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रही है. ऐसे में जाह्नवी ने बताया कि वह तीनों में से किसी के भी साथ समय नहीं बिता पाई है, क्योंकि सभी अपने शेड्यूल में बिजी हैं. जाह्नवी ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ फिल्म में काम करना चाहती हैं.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर, अंशुला कपूर, बोनी कपूर, अर्जुन कपूर, खुशी कपूर
जाह्नवी कपूर, अंशुला कपूर, बोनी कपूर, अर्जुन कपूर, खुशी कपूर

श्रीदेवी और बोनी कपूर की लाडली बेटी जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है. जाह्नवी जल्द ही फिल्म गुड लक जैरी में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह काफी अलग और दिलचस्प किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म के प्रमोशन में जाह्नवी काफी बिजी चल रही हैं. ऐसे में अपने नए इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने बताया कि वह काफी समय से परिवार के साथ समय नहीं बिता पा रही हैं.

Advertisement

परिवार के साथ करना चाहती हैं फिल्म

जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर, एक फिल्ममेकर हैं. भाई अर्जुन कपूर एक्टर हैं और छोटी बहन खुशी कपूर, अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. ऐसे में जाह्नवी ने बताया कि वह तीनों में से किसी के भी साथ समय नहीं बिता पाई है, क्योंकि सभी अपने शेड्यूल में बिजी हैं. जाह्नवी ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ फिल्म में काम करना चाहती हैं.

जाह्नवी ने पिता बोनी कपूर संग बिताए समय को याद करते हुए यह बात कही. उन्होंने बताया कि बोनी संग बीते कुछ समय में उन्होंने सबसे ज्यादा समय तब ही बिताया था जब वह फिल्म 'मिली' में उनके साथ काम कर रही थीं. इस सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है और जाह्नवी इसकी हीरोइन हैं.

Advertisement

ऐसे में जाह्नवी कपूर से पूछा गया कि क्या वह कभी अपने भाई अर्जुन कपूर के साथ फिल्म में नजर आएंगी. इसपर उन्होंने काफी दिलचस्प जवाब दिया. जाह्नवी ने कहा, 'मैं इसकी उम्मीद करती हूं... मुझे लगता है कि क्योंकि हम सब लोग बहुत काम कर रहे हैं, तो एक परिवार के रूप में हमें ज्यादा समय साथ बिताने के लिए नहीं मिल रहा है. और मुझे लगता है कि पापा के साथ सबसे ज्यादा समय मैंने मिली के दौरान ही बिताया है, क्योंकि हम क्रिएटिवली साथ में कुछ कर रहे थे. तो मुझे लगता है कि अब मेरे परिवार को साथ लाने के लिए हमें एक फिल्म करनी पड़ेगी और सबको उसमें कास्ट करना होगा.'

इसके बाद उन्होंने हंसते हुए कहा, 'शायद हम उस फिल्म का नाम नेपोटिज्म ही रखेंगे, क्योंकि उसमें मेरा परिवार ही होगा. लेकिन हां मैं उनके (अर्जुन) साथ काम करना पसंद करूंगी.'

कब आएगी गुड लक जैरी?

जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुड लक जैरी', 29 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. ये तमिल फिल्म Kolamaavu Kokila का रीमेक है. फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ दीपक डोबरियाल, सुशांत सिंह और मीता वशिष्ठ नजर आएंगे. इसे सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने बनाया है.

 

Advertisement
Advertisement