scorecardresearch
 

Janhvi Kapoor ने पिता बोनी कपूर को मास्क हटाने से रोका, पैपराजी को लगाई डांट

तभी जाह्नवी कपूर अपने पिता को मास्क हटाने पर डांटने लगती हैं. वे बोनी कपूर को मास्क हटाने से मना करती हैं. बोनी कपूर को मास्क हटाते देख जाह्नवी कहती हैं नहीं. तभी पैपराजी कहते हैं कि जाह्ववी जी कुछ नहीं होगा. तुरंत जवाब पैपराजी को डांटते हुए जाह्नवी कपूर कहती हैं- होता है, ऐसी गलत सलाह मत दीजिए. 

Advertisement
X
बोनी कपूर-जाह्नवी कपूर
बोनी कपूर-जाह्नवी कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जाह्नवी कपूर ने पैपराजी को लगाई डांट
  • पिता बोनी कपूर को नहीं हटाने दिया मास्क
  • जाह्नवी का वीडियो हो रहा वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने पिता बोनी कपूर के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. वे अपने पापा का बेहद ख्याल रखती हैं. जाह्नवी को अपने पिता की कितनी फिक्र है उसका एक नजारा पैपराजी के कैमरे में कैद हुआ है.

Advertisement

जाह्नवी ने पिता बोनी कपूर को नहीं हटाने दिया मास्क
हाल ही में जाह्ववी कपूर को उनके पिता बोनी कपूर के साथ स्पॉट किया गया था. दोनों को साथ देख पैपराजी उनकी फोटो क्लिक करने लगे. जाह्नवी और बोनी कपूर मास्क में थे. पैपराजी ने बोनी कपूर से फोटो के लिए अपना मास्क हटाने की रिक्वेस्ट की. पैपराजी की ये अपील सुन बोनी कपूर अपना मास्क हटाने लगते हैं. 

Live Drugs Case: ड्रग्स केस में एक और खुलासा, एक्ट्रेस से भी हुई थी आर्यन खान की चैट, आज जमानत पर फैसला
 

जाह्नवी ने पैपराजी को लगाई डांट
लेकिन तभी जाह्नवी कपूर अपने पिता को मास्क हटाने पर डांटने लगती हैं. वे बोनी कपूर को मास्क हटाने से मना करती हैं. बोनी कपूर को मास्क हटाते देख जाह्नवी कहती हैं 'नहीं'. तभी पैपराजी कहते हैं कि जाह्ववी जी कुछ नहीं होगा. पैपराजी की बात सुन जाह्नवी तुरंत उन्हें डांटते हुए कहती हैं- होता है, ऐसी गलत सलाह मत दीजिए. 

Advertisement

Bigg Boss भी नहीं कर सका जिन सेलेब्स का बेड़ापार, आए और गायब हो गए
 

ये है जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म
जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंक फिल्म गुड लक जैरी है. ये 2018 में आई तमिल फिल्म Kolamavu Kokila की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. मूवी में दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद, सुशांत सिंह भी नजर आएंगे. इस फिल्म को आनंद एल राय ने प्रोड्यूस किया है. जाह्नवी की कई फिल्में पाइपालइन में हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Advertisement
Advertisement