बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने पिता बोनी कपूर के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. वे अपने पापा का बेहद ख्याल रखती हैं. जाह्नवी को अपने पिता की कितनी फिक्र है उसका एक नजारा पैपराजी के कैमरे में कैद हुआ है.
जाह्नवी ने पिता बोनी कपूर को नहीं हटाने दिया मास्क
हाल ही में जाह्ववी कपूर को उनके पिता बोनी कपूर के साथ स्पॉट किया गया था. दोनों को साथ देख पैपराजी उनकी फोटो क्लिक करने लगे. जाह्नवी और बोनी कपूर मास्क में थे. पैपराजी ने बोनी कपूर से फोटो के लिए अपना मास्क हटाने की रिक्वेस्ट की. पैपराजी की ये अपील सुन बोनी कपूर अपना मास्क हटाने लगते हैं.
जाह्नवी ने पैपराजी को लगाई डांट
लेकिन तभी जाह्नवी कपूर अपने पिता को मास्क हटाने पर डांटने लगती हैं. वे बोनी कपूर को मास्क हटाने से मना करती हैं. बोनी कपूर को मास्क हटाते देख जाह्नवी कहती हैं 'नहीं'. तभी पैपराजी कहते हैं कि जाह्ववी जी कुछ नहीं होगा. पैपराजी की बात सुन जाह्नवी तुरंत उन्हें डांटते हुए कहती हैं- होता है, ऐसी गलत सलाह मत दीजिए.
Bigg Boss भी नहीं कर सका जिन सेलेब्स का बेड़ापार, आए और गायब हो गए
ये है जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म
जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंक फिल्म गुड लक जैरी है. ये 2018 में आई तमिल फिल्म Kolamavu Kokila की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. मूवी में दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद, सुशांत सिंह भी नजर आएंगे. इस फिल्म को आनंद एल राय ने प्रोड्यूस किया है. जाह्नवी की कई फिल्में पाइपालइन में हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.