scorecardresearch
 

सुशांत ड्रग्स मामले में एनसीबी एक्शन से खुश पंजाबी सिंगर, कर दी ये डिमांड

जसबीर जस्सी ने लिखा कि जब से एनसीबी ने मुंबई में ड्रग्स बेचने वाले और इन्हें इस्तेमाल करने वाले लोगों पर शिकंजा कसा है, मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. क्या एनसीबी उन सिंगर्स और आर्टिस्ट्स पर भी क्रैकडाउन कर सकती है जो ड्रग्स को ग्लैमराइज करते हैं और बढ़ावा देते हैं? पीढ़ियों को खत्म करने में इनका सबसे बड़ा योगदान है.

Advertisement
X
जसबीर जस्सी सोर्स इंस्टाग्राम
जसबीर जस्सी सोर्स इंस्टाग्राम

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद इस मुद्दे पर कई लोग खुलकर अपनी राय रख रहे हैं. रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक के अलावा एनसीबी अब तक 6 लोगों को मुंबई से ड्रग्स केस के सिलसिले में अरेस्ट कर चुकी है. लौंग द लश्कारा, कुड़ी गुजरात दी और कोका तेरा जैसे कई सुपरहिट गानों को आवाज देने वाले पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने इस मामले में एनसीबी की तारीफ की है और एनसीबी के लिए एक स्पेशल रिक्वेस्ट भी रखी है. 

Advertisement

जसबीर ने ट्वीट करते हुए लिखा- जब से एनसीबी ने मुंबई में ड्रग्स बेचने वाले और इन्हें इस्तेमाल करने वाले लोगों पर शिकंजा कसा है, मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. क्या एनसीबी उन सिंगर्स और आर्टिस्ट्स पर भी क्रैकडाउन कर सकती है जो ड्रग्स को ग्लैमराइज करते हैं और बढ़ावा देते हैं? पीढ़ियों को खत्म करने में इनका सबसे बड़ा योगदान है. #SaveCulture. बता दें कि पंजाब में ड्रग्स कल्चर की समस्या कई सालों से बनी हुई है और इसके चलते राज्य के कई नौजवान बर्बाद हुए हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Mera feeel

A post shared by Jassi (@jassijasbir) on

रवि किशन ने भी की थी एनसीबी एक्शन की तारीफ

इससे पहले बॉलीवुड एक्टर रवि किशन ने भी पार्लियामेंट के मॉनसून सेशन के पहले दिन एनसीबी की तारीफ की थी. भोजपुरी स्टार रवि किशन ने कहा था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग एडिक्शन की समस्या मौजूद है और इस मामले में सरकार को आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना चाहिए. बता दें कि ड्रग्स एंगल में रिया चक्रवर्ती और उनका भाई शौविक फिलहाल जेल में ही बंद हैं. हालांकि बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जो रिया का सपोर्ट भी कर रहे हैं और उनके लिए जस्टिस की मांग कर रहे हैं. तीन जांच एजेंसियों और तीन महीने बाद भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कारणो को लेकर अब भी संदेह बना हुआ है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement