scorecardresearch
 

सेट पर लेट आए सलमान खान, हाथ जोड़कर बोला प्रोड्यूसर- सर एक शॉट ले लो

जेसन ने सलमान खान और गोविंदा की फिल्म पार्टनर में बतौर एक्स्ट्रा एक बहुत छोटा सा रोल किया था. फिल्म के गाने 'दुपट्टा तेरा नौ रंग दा' गाने में जेसन ने कटरीना कैफ के होने वाले दूल्हे का रोल किया था. इस गाने में उनका छोटा सा शॉट है.

Advertisement
X
जेसन शाह, सलमान खान
जेसन शाह, सलमान खान

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में ब्रिटिश पुलिस ऑफिसर कार्टराईट का रोल करने वाले जेसन शाह को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ब्रिटिश-इंडियन एक्टर जेसन शाह वैसे तो 2016 के बाद रेगुलर एक्टिंग प्रोजेक्ट्स में नजर आने लगे. लेकिन वो पहली बार 2007 में किसी बॉलीवुड फिल्म में परदे पर नजर आए थे.

Advertisement

जेसन ने सलमान खान और गोविंदा की फिल्म पार्टनर में बतौर एक्स्ट्रा एक बहुत छोटा सा रोल किया था. फिल्म के गाने 'दुपट्टा तेरा नौ रंग दा' गाने में जेसन ने कटरीना कैफ के होने वाले दूल्हे का रोल किया था. इस गाने में उनका छोटा सा शॉट है. अब जेसन ने बताया है कि 'पार्टनर' के लीड हीरो सलमान खान का टशन देखकर ही उन्हें एक्टिंग का चस्का लगा था. 

सेट पर लेट आए सलमान, प्रोड्यूसर जोड़ रहे थे हाथ 
एक नए इंटरव्यू में जेसन ने बताया है कि 'पार्टनर' में वो सलमान का कैजुअल रवैया देखकर बहुत इम्प्रेस हुए थे. उन्होंने बताया कि सलमान देर करने के बाद दोपहर में सेट पर पहुंचते थे और प्रोड्यूसर उनसे कुछ काम करने के लिए रिक्वेस्ट करते रहते थे. 

एंटरटेनमेंट लाइव के साथ बातचीत में जेसन ने, भंसाली की 'हीरामंडी' में रोल करने से पहले के अपने दिनों को याद किया. उन्होंने बताया, 'मैंने 17-18 साल की उम्र से मॉडलिंग शुरू कर दी थी. 'पार्टनर' के गाने 'दुपट्टा तेरा नौ रंग दा' में मैंने एक छोटा सा सीन किया था. वहां से मुझे एक्टिंग के कीड़े ने काटा. मैं ये अमेजिंग जिंदगी जीना चाहता था.' 

Advertisement

जेसन ने आगे बताया, 'सलमान खान आया 3 बजे दोपहर में, अपनी मोटरबाइक पर. कोई कुछ काम नहीं कर रहा था, प्रोड्यूसर खड़ा है, बोल रहा है 'सर एक शॉट लेलो' (हाथ जोड़ते हुए). मुझे ये बहुत पसंद आया. ये एक रिलैक्स्ड लाइफ लग रही थी.' 

कई लोगों ने बताए हैं सलमान की लेट-लतीफी के किस्से 
ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान के साथ काम करने वाले किसी एक्टर ने उनके लेट आने की बात कही है. कुबरा सैत ने बॉलीवुड हंगामा के एक इंटरव्यू में बताया था कि 'बॉडीगार्ड' फिल्म में जब दोपहर में सलमान आए, तब वो काफी देर से इंतजार कर रही थीं और उन्हें भूख लगी थी. सलमान ने आते ही तुरंत लंच शुरू करवा दिया. सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ग्रुशा कपूर ने बताया था जब सलमान 10 घंटे लेट आए, तो उनका सब्र जवाब दे चुका था.

Live TV

Advertisement
Advertisement