scorecardresearch
 

बुमराह ने उड़ाया 'लाल सिंह चड्ढा' के बॉक्स ऑफिस का मजाक, आमिर ने किया रिएक्ट

आमिर और जसप्रीत का यह एड फेंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म Dreams11 पर टेलिकास्ट हुआ है. दोनों की केमिस्ट्री पर लोग काफी बात कर रहे हैं. दरअसल, एड में जसप्रीत, आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं.

Advertisement
X
जसप्रीत बुमराह, आमिर खान
जसप्रीत बुमराह, आमिर खान

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को आखिरी बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं किया था, पर इतना जरूर है कि आमिर के परफेक्शन की तारीफ खूब हुई थी. अब एक्टर एक बार फिर पर्दे पर वापस लौटे हैं. इस बार एक एड में एक्टर नजर आ रहे हैं. और देखिए तो इनके साथ कौन है?  क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह. 

Advertisement

क्रिकेटर संग आमिर का एड
बता दें कि आमिर और जसप्रीत का यह एड फेंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म Dreams11 पर टेलीकास्ट हुआ है. दोनों की केमिस्ट्री पर लोग काफी बात कर रहे हैं. दरअसल, एड में जसप्रीत, आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, आमिर भी इस पर मजाक ही कर रहे हैं. 

15 सेकेंड के इस एड में आमिर खान, क्रिकेटर से कहते हैं, "बूम बूम, बॉल ध्यान से डालियो. बड़े- बड़े हिट मारता हूं." इस पर बुमराह कहते हैं कि इतने हिट्स मारते हो सर, तो लाल सिंह का क्या हुआ? फैन्स की नजर जब इस एड पर पड़ी तो उन्होंने बिना वक्त लगाए आमिर के एक्सप्रेशन्स पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने आमिर की तारीफ भी की, जिस तरह से एक्टर ने अपनी फिल्म के फेलियर का मजाक उड़ने के बावजूद उसे स्पोर्टिंगली लिया. 

Advertisement

लोगों ने उड़ाया मजाक
एक फैन ने बुमराह पर ताना मारते हुए लिखा, "मजेदार तथ्यः जसप्रीत बुमराह और आमिर खान ने इंडिया के लिए पिछले सात महीनों में एक बराबर मैच खेले हैं." एक और फैन ने लिखा, "आमिर सर, वो फील्ड पर नहीं दिखेगा."

बता दें कि आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का निर्देशन अद्वैत चंदन ने संभाला था. यह हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक थी. फिल्म का बजट 180 करोड़ था, लेकिन यह बजट से भी कम कमाई कर पाई. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने टोटल 130 करो वर्ल्डवाइड कमाई की थी. आमिर खान की एक्टिंग तो अच्छी थी, पर लोगों ने उनके पंजाबी एक्सेंट का काफी मजाक उड़ाया था. इसकी रिलीज के कुछ समय बाद आमिर ने यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज की थी. दर्शकों ने काफी मिक्स्ड रिस्पॉन्स दिया था. 

 

Advertisement
Advertisement