scorecardresearch
 

फोन पर सलमान खान की मिस कॉल देख उड़े इस एक्टर के होश, फिर भागते हुए पहुंचा सेट पर...

पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों में बखूबी बैलेंस कर रहें जस्सी गिल ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया है कि किस तरह सलमान खान का कॉल मिस हो जाने पर उनके होश उड़ गए थे. आगे क्या हुआ, खुद बता रहे हैं..

Advertisement
X
जस्सी गिल-सलमान खान
जस्सी गिल-सलमान खान

जस्सी गिल म्यूजिक के साथ-साथ पंजाब और बॉलीवुड फिल्मों में बखुबी बैलेंस बनाकर चल रहे हैं. जस्सी अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर खासे एक्साइटेड हैं. जस्सी इंटरव्यू में बताते हैं, सलमान संग काम करने के एक्सपीरियंस को वो जिंदगीभर नहीं भूल सकते हैं. जब उनके बच्चे और पोता-पोती होंगे, तो वो उन्हें चौड़े होकर बताएंगे कि उन्होंने कभी सलमान संग स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. 

Advertisement

जस्सी आगे बताते हैं, जब हम किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग कर रहे थे, तो उस वक्त हर रोज सेट पर कुछ न कुछ होता ही रहता था. हम उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित तो थे ही लेकिन डर भी लगता था कि सलमान भाई जैसी पर्सनैलिटी के साथ काम कर रहे हैं. हम उस वक्त लंच और डिनर एक साथ किया करते थे. एक दिन डिनर टेबल में सलमान भाई संग हमारा नंबर एक्सचेंज हो गया था. उससे पहले प्रोडक्शन से कृष का कॉल आता था कि डिनर के लिए आ जाएं. हम लगातार दो दिनों से डिनर कर रहे थे, और उन दो दिनों के बाद मैं गया नहीं और मैं सो गया था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jassie Gill (@jassie.gill)

 

जस्सी बताते हैं, आधी नींद में देखा कि मेरे फोन पर दो मिस कॉल आए हुए थे. वो भी सलमान भाई के. जिंदगी में पहली बार मुझे सलमान खान ने कॉल किया था और मैंने उसे मिस कर दिया. मैं घबराते हुए उठा और टेंशन में चेहरा धोकर फौरन उनके पास भागता हुआ गया. उन्होंने मुझे देखकर कहा कि जस्सी तुम कहां थे, तो मैंने उनसे झेंपते हुए कहा कि भाई मैं सो गया था. इस वाकिये को तो मैं जिंदगी में कभी नहीं भूल पाऊंगा. वहां अक्सर डिनर के वक्त खाने के साथ-साथ हम गाने गाया करते थे, गॉसिप होती थी. बहुत ही खुशमिजाज माहौल रहता था. 

Advertisement

सलमान के स्टारडम पर जस्सी बताते हैं, पंजाब में उनकी अलग ही फैन फॉलोइंग रही है. टीवी पर उन्हें देखकर मैं बहुत खुश हो जाया करता था. आप पंजाब में जाकर देखें, तो सलमान भाई की गजब की फैन फॉलोइंग है. पंजाब में ही उन्होंने फिटनेस को एक अलग दिशा दी थी. बॉलीवुड में अगर किसी ने बॉडी बिल्डिंग को प्रमोट किया था, तो वो केवल सलमान ही थे. उन्होंने फिटनेस को कूल बताया था. पंजाब में उनकी फिटनेस और बॉडी को लेकर एक ट्रेंड ही चल पड़ा था. उसके बाद जॉन अब्राहम या टाइगर श्रॉफ आए. उससे पहले तो हमारे फिटनेस गुरू सलमान ही थे. हम दोस्त अक्सर उनकी बॉडी की चर्चा किया करते थे. 

 

 

Advertisement
Advertisement