जस्सी जैसी कोई नहीं सीरियल से घर घर में अपनी पहचान बनाने वाली मोना सिंह ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में उनकी मां का रोल निभाया था. फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं चला सकी. लेकिन मोना की किस्मत चमक गई. एक्ट्रेस ने India Today से बातचीत में बताया कि फिल्म से उनके करियर को उड़ान मिली है. उन्हें कई प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिले. अब मोना हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुनज्या' में नजर आएंगी, जो 7 जून को थियेटर्स में रिलीज होगी.
जस्सी ने दिलाई पहचान
फिल्म प्रमोशन्स के दौरान बातचीत में मोना ने कहा- जब आप लोगों के साथ तालमेल बिठाने में सक्षम होते हैं, जब लोग आपके निभाए गए किरदार के लिए आपकी ओर देखते हैं, तो मुझे वो इम्पॉर्टेंस 'जस्सी' का किरदार निभाते हुए मिली. बाद में, जब लाल सिंह चड्ढा ओटीटी पर आई, तो बहुत से लोग मेरे पास पहुंचे और कहा कि कोविड के दौरान हमने अपने माता-पिता को खो दिया. हम आपके कैरेक्टर से रिलेट करते हैं और वैसा ही महसूस करते हैं जो आपने एक मां के रूप में दर्शाया है. ये वास्तव में मेरे लिए खुशी से भर देने वाला था. मेड इन हेवन में मुझे जो रिएक्शन्स मिले, वो इसलिए भी थी क्योंकि बहुत सारी महिलाएं फिर से मेरे पास पहुंचीं, खासकर वो जो घरेलू शोषण से गुजरी हैं और मुझे लगता है कि एक एक्टर के रूप में मेरे लिए ये सबसे बड़ी संतुष्टि है कि लोग आपके निभाए कैरेक्टर से जुड़ना शुरू करते हैं.
लाल सिंह चड्ढा से हिट हुआ करियर
मुनज्या एक थियेट्रिकल रिलीज है, क्या इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस मोना के करियर पर असर डालेगा? मोना बोलीं- मैं आपको इसका सबसे अच्छा एग्जाम्पल दूंगी. अभी, पिछले दो सालों से, 2022 से, मैं जो भी काम कर रही हूं, वो लाल सिंह चड्ढा की वजह से है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छे नंबर नहीं मिले, लेकिन मुझे उस फिल्म की वजह से शानदार शो मिले. इसलिए मेरे हिसाब से एक एक्टर का टैलेंट कभी बेकार नहीं जाता, उसे हमेशा नोटिस किया जाता है. सिनेमाघरों में फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन जब ये ओटीटी पर आई, तो इसने रेशियो से बाहर कर दिया और यही वो समय था जब लोगों को मेरे किए जा रहे अलग अलग तरह के रोल देखने को मिले. जिससे मुझे अलग-अलग मौके मिले और वो लोग जो मेरे साथ अलग-अलग काम करने को राजी थे.
मुझे लाल सिंह चड्ढा के कारण कई अवसर मिले, इसलिए व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए, मुझे नहीं लगता कि बॉक्स ऑफिस ने मेरे करियर ग्राफ को बदल दिया. बॉक्स ऑफिस सही मायने में आपको बहुत फेमस बना देता है, आपकी पहुंच को और बड़ा स्केल बनाता है, लेकिन आपका टैलेंट कभी बर्बाद नहीं होता.
मुश्किल दौर से गुजरीं
मोना बोलीं- जस्सी के बाद मेरा सबसे बड़ा डर यही था कि मैं आगे क्या करने जा रही हूं. एक बात जो मुझे पक्के तौर पर पता थी कि मैं किसी दूसरे डेली सोप में नहीं जा सकती थी क्योंकि हर चीज की तुलना जस्सी से की जाती. क्योंकि शो इतना बड़ा हिट था. इसलिए, मैंने टीवी सीरियल्स से ब्रेक लेने का फैसला किया. उस समय, इंडस्ट्री में मेरा मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं था. मैं आज जो कुछ भी हूं, मैं अपने दम पर हूं. इसलिए, मेरे लिए वह दौर काफी मुश्किल था और मैं अपनी अगली पसंद को लेकर थोड़ी डरी हुई थी. यही वो समय था जब मैंने शो होस्ट करना शुरू किया और उनमें से कुछ में हिस्सा भी लिया और तब मुझे एहसास हुआ कि एक एक्टर के तौर पर अलग-अलग चीजों को आजमाते रहना बहुत जरूरी है, चाहे आप असफल हों या सफल.