नेटफ्लिक्स की नई फिल्म 'द आर्चीज' इन दिनों बहुत चर्चा में है. जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा जैसे बॉलीवुड किड्स ने डेब्यू किया है. इस फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यू तो नहीं मिले, लेकिन लेखक-गीतकार जावेद अख्तर 'द आर्चीज' की कास्ट में एक यंग एक्टर से काफी इम्प्रेस नजर आ रहे हैं.
जावेद अख्तर, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा बच्चन के बेटे, अगस्त्य नंदा की तारीफ़ करते नहीं थकते. एक नए इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने श्वेता को पहले ही कह दिया था कि 'तुम्हारा बेटा स्टार बनेगा.'
अगस्त्य से बहुत प्रभावित हैं जावेद अख्तर
जावेद अख्तर ने रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पचास साल पहले डेब्यू करने वाले ऋषि कपूर के बाद, अगस्त्य इंडस्ट्री का सबसे चमकदार नया टैलेंट हैं. उन्होंने कहा, 'अभी तक हीरो का कॉन्सेप्ट टॉक्सिक, माचो मैन का रहा है. लेकिन यहां ये (अगस्त्य) दिखावेबाजी से दूर और मासूम हीरो है. दर्शकों ने 'बॉबी' के ऋषि कपूर के बाद से अगस्त्य जैसा हीरो नहीं देखा है. अगस्त्य सारे यंगस्टर्स और खासकर लड़कियों को बहुत पसंद आएगा.'
जावेद अख्तर क्यों नहीं कर सकते अपनी बेटी की तारीफ
'द आर्चीज' की डायरेक्टर जोया अख्तर, जावेद अख्तर की बेटी हैं. उन्होंने 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'गली बॉय' जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. लेकिन जावेद साहब अपनी बेटी की तारीफ इसलिए नहीं करते क्योंकि वो ऐसा करने पर उनकी खिंचाई कर देती हैं.
उन्होंने 'द आर्चीज' की स्क्रीनिंग से जुडी एक घटना भी बताई. जावेद ने इंटरव्यू में कहा, 'एक महिला थीं प्रीमियर पर, जो 70 साल से बड़ी थीं, और उनकी आंखों में आंसू थे. उन्होंने कहा कि (फिल्म देखकर) उन्हें अपनी जवानी के दिन याद आ गए जब उन्हें आर्चीज कॉमिक्स का नशा होता था.'
अगस्त्य, खुशी और सुहाना के साथ न्यू कामर्स डॉट, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा और युवराज मेंडा ने भी 'द आर्चीज' में काम किया है. जावेद अख्तर ने फिल्म के लिए कई ऑरिजिनल गाने लिखे हैं.