scorecardresearch
 

'जिंदगी में दो औरतें हैं, एक का तलाक कुछ नहीं बिगाड़ सका, न दूसरी का शादी ने कुछ बिगाड़ा' बोले जावेद अख्तर

जावेद अख्तर कहते हैं कि शादी और तलाक उनके शबाना आजमी और हनी ईरानी संग रिश्ते पर असर नहीं डाल सकते. उन्होंने कहा, 'मेरी जिंदगी में दो औरतें हैं जिनसे मेरे बहुत अच्छे रिश्ते हैं. एक का शादी कुछ नहीं बिगाड़ सकी और दूसरे का तलाक कुछ नहीं बिगाड़ सका.'

Advertisement
X
एक्स वाइफ हनी ईरानी, वाइफ शबाना आजमी और बच्चों संग जावेद अख्तर
एक्स वाइफ हनी ईरानी, वाइफ शबाना आजमी और बच्चों संग जावेद अख्तर

बॉलीवुड के फेमस राइटर और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बार चर्चा में आए हैं. अब जावेद ने एक इंटरव्यू में बताया है कि एक सफल शादी को मेंटेन करने के लिए क्या करना पड़ता है. अरबाज खान के शो में जावेद अख्तर ने अपनी दोनों वाइफ शबाना आजमी और एक्स वाइफ हनी ईरानी के बारे में बात की.

Advertisement

जावेद ने रिश्ते पर कही ये बात 

जावेद अख्तर कहते हैं कि शादी और तलाक उनके शबाना आजमी और हनी ईरानी संग रिश्ते पर असर नहीं डाल सकते. उन्होंने कहा, 'मेरी जिंदगी में दो औरतें हैं जिनसे मेरे बहुत अच्छे रिश्ते हैं. एक का शादी कुछ नहीं बिगाड़ सकी और दूसरे का तलाक कुछ नहीं बिगाड़ सका. जाहिर तौर पर मैं हनी के साथ अच्छा दोस्ताना रखता हूं. शबाना मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं.'

त्याग करने नहीं रह सकते खुश

अरबाज खान ने जावेद अख्तर से पूछा कि एक शादी को सफल क्या चीज बनाती है. इसके जवाब में गीतकार बोले कि अगर एक पार्टनर आपके साथ रहने के लिए कुछ त्याग कर रहा है तो वो आपके साथ खुश नहीं रह सकता. उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को इस बात को मानना होगा कि उनके पार्टनर का भी अपने सपनों और सोच पर उतना ही हक है, जितना आपका खुद के सपनों और सोच पर है.'

Advertisement

जावेद कहते हैं, 'उसकी कुछ बातें तो आपको 100 प्रतिशत खराब लगेंगी, तो आपको झेलना पड़ेगा. क्योंकि आप भी ऐसी बहुत सी बातें करेंगे जो उसे बुरी लगेंगी.' इसके अलावा उन्होंने ताकतवर और स्वतंत्र महिला से शादी करने के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'एक स्वतंत्र और बड़ी सोच वाली महिला के साथ रहना आसान बात नहीं है. लेकिन जब आप अपने पार्टनर को पुश करते हैं और वो आपको, तो यही पार्टनरशिप बराबर की बनती है.'

मेल ईगो पर जावेद की राय

मेल ईगो के बारे में चर्चा करते हुए जावेद अख्तर कहते हैं, 'आपको जो मेल ईगो है, उसको जो चीज चोट पहुंचाती है वो है बराबरी. लेकिन आपको नम्र होना होगा. आपको समझना होगा और आपको भी त्याग करना होगा.' 

जावेद अख्तर ने अपनी पहली पत्नी हनी ईरानी से साल 1972 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात फिल्म सीता और गीता के सेट्स पर हुई थी और वो प्यार में पड़ गए थे. साल 1972 के ही अक्टूबर के महीने में उनके घर बेटी जोया अख्तर का जन्म हुआ था. हनी महज 17 साल की थीं जब उन्होंने बेटी को जन्म दिया. इसके दो साल बाद जनवरी 1974 में फरहान अख्तर का जन्म हुआ था. 1978 में दोनों अलग हुए और 1985 में दोनों का तलाक हो गया था. 1984 में जावेद ने शबाना आजमी संग शादी कर ली थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement