scorecardresearch
 

'टॉप एक्टर्स को लगता है मैं उन्हें खा जाऊंगी', कास्टि‍ंंग पर बोलीं जवान फेम एक्ट्रेस प्रियामणि

नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं प्रियामणि ने अब इस बारे में बात की है कि उन्हें साउथ में ए-लिस्ट एक्टर्स के साथ क्यों नहीं कास्ट किया जाता. इस सवाल पर बात करते हुए प्रियामणि ने कहा कि ये सवाल असल में मेकर्स से पूछा जाना चाहिए.

Advertisement
X
'आर्टिकल 370' में प्रियामणि
'आर्टिकल 370' में प्रियामणि

साउथ में ज्यादा काम करने वाली एक्ट्रेस प्रियामणि, हिंदी ऑडियंस के लिए अब एक जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं. मनोज बाजपेयी के साथ वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' में नजर आने वालीं प्रियामणि, पिछले साल शाहरुख खान के साथ 'जवान' में नजर आई थीं. उनकी आखिरी बॉलीवुड रिलीज यामी गौतम के साथ 'आर्टिकल 370' थी जिसकी खूब तारीफ हुई.

Advertisement

नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं प्रियामणि ने अब इस बारे में बात की है कि उन्हें साउथ में ए-लिस्ट एक्टर्स के साथ क्यों नहीं कास्ट किया जाता. प्रियामणि ने तेलुगू और तमिल इंडस्ट्री में खूब काम किया है. इस सवाल पर बात करते हुए प्रियामणि ने कहा कि ये सवाल असल में मेकर्स से पूछा जाना चाहिए. 

'मैं जहां हूं खुश हूं' 
गलट्टा प्लस के साथ इंटरव्यू में प्रियामणि से पूछा गया कि उन्हें तेलुगू और तमिल इंडस्ट्रीज में ए-लिस्ट एक्टर्स के साथ क्यों नहीं कास्ट किया जाता? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'पूरी ईमानदारी से कहूं तो मैं किसी की कमी निकालने की कोशिश नहीं कर रही. मगर मैंने बहुत लोगों से सुना है कि वे मुझे उनके (टॉप एक्टर्स) साथ या उनकी फिल्म में इसलिए कास्ट नहीं करना चाहते क्योंकि उन्हें लगता है 'मैं उन्हें खा जाऊंगी'. मुझे ये सुनने को मिला है. मुहे पता है ये सही नहीं है, लेकिन मुझे अभी तक सही वजह नहीं पता चल पाई है. लेकिन ठीक है. कोई भी वजह हो, मैं एकदम ठीक हूं. मैं बहुत खुश हूं और जहां हूं वहां बहुत सुकून से हूं.' 

Advertisement

ए-लिस्ट एक्टर्स से है अच्छी पहचान 
प्रियामणि ने इसी सवाल पर आगे कहा कि वो नम्बर्स-गेम में यकीन नहीं करतीं. उन्हें ये नहीं लगता कि एक्टर्स को तभी देखा जाता है जब वो ए-लिस्ट एक्टर्स के साथ काम करते हैं. प्रियामणि ने आगे कहा, 'कहीं न कहीं, मुझे बुरा तो लगा था कि मुझे ए-लिस्ट एक्टर्स के साथ नहीं कास्ट किया जाता, जबकि आधे से ज्यादा मेरे से परिचित हैं. हम जब भी मिलते हैं 'हाय-हेलो' जरूर करते हैं. मुझे लगता है ये उनके लिए भी एक सवाल है.'

प्रियामणि अब अजय देवगन के साथ फिल्म 'मैदान' में नजर आने वाली हैं. 11 अप्रैल को रिलीज हो रही इस फिल्म में वो अजय की पत्नी के रोल में हैं. उनकी सीरीज 'द फैमिली मैन' का सीजन 3 भी इस साल आने वाला है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement