scorecardresearch
 

भारत-पाक मैच और पहला सोमवार... दोनों के आगे डटी रही 'जवान', सबसे तेज पहुंची 300 करोड़ पार!

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने पहले वीकेंड तो थिएटर्स में जमकर कमाई की. लेकिन मंडे को इसका असली टेस्ट होना था. चौथे दिन 'जवान' के बॉक्स ऑफिस सफर में पहला वर्किंग डे आया. ऊपर से इसी दिन भारत-पाकिस्तान का मैच भी था. क्या 'जवान' की कमाई पर इसका असर पड़ा? आइए बताते हैं.

Advertisement
X
'जवान' में शाहरुख खान
'जवान' में शाहरुख खान

शाहरुख खान के फैन्स के लिए दिवाली सीजन थोड़ा जल्दी शुरू हो गया है. किंग खान की नई फिल्म 'जवान' थिएटर्स में धमाका लेकर आई है. पहली बार एकदम इंटेंस मास अवतार में नजर आ रहे शाहरुख को पर्दे पर देखना, लोगों के लिए एक शानदार एक्सपीरियंस साबित हो रहा है. थिएटर्स में जनता सीटियां मारते, हूटिंग करते नहीं थक रही. इस पर्दाफाड़ एंटरटेनमेंट को जीने में जनता का इंटरेस्ट इतना तगड़ा है कि थिएटर्स में जनता की लाइनें लग गईं. 

Advertisement

शाहरुख के इस विस्फोटक क्रेज का असर 'जवान' की कमाई को बहुत तगड़ा बना रहा है. गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन से रिकॉर्डतोड़ कमाई शुरू कर दी. 'जवान' बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन लेकर आने वाली फिल्म बनकर थिएटर्स में छा गई.पहले वीकेंड में 'जवान' ने ऐसा कलेक्शन कर डाला जो शाहरुख के बड़े से बड़े सपोर्टर को भी हैरान कर गया. लेकिन फिल्म का असली टेस्ट मंडे को होना था. 

ऊपर से सोमवार को ही क्रिकेट के बड़े इवेंट्स में से एक, एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच भी था. सब जानते हैं कि ये भारत वर्सेज पाकिस्तान का क्रिकेट मैच अपने आप में एक ब्लॉकबस्टर फिल्म जैसा होता है. लेकिन इन दो बड़े ब्रेकर पार करके, 'जवान' ने चौथे दिन भी जोरदार कमाई की. 

Advertisement

मंडे टेस्ट में पास हुई 'जवान' 
रविवार को 'जवान' ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी कमाई वाला दिन दर्ज किया. चौथे दिन शाहरुख की फिल्म ने भारत में 80 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन किया. 'जवान' के हिंदी वर्जन ने रविवार को 71 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की जो एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है. 

इस धुआंधार कमाई के बाद पहले वर्किंग डे में फिल्म की कमाई कम होनी ही थी. लेकिन शाहरुख के क्रेज ने पांचवें दिन भी फिल्म को संभाले रखा. ट्रेड रिपोर्ट्स कहती हैं कि अपने पहले सोमवार को 'जवान' ने 30 से 32 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. रविवार तक 286 करोड़ रुपये कमा चुकी 'जवान' का नेट कलेक्शन अब 5 दिन में 316 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. शाहरुख की फिल्म पर पांचवें दिन 'भारत-पाकिस्तान मैच का भी बड़ा असर पड़ा वरना इसकी कमाई 40 करोड़ तक जा सकती थी. 

'जवान' के रास्ते में आया क्रिकेट
गुरुवार को रिलीज हुई 'जवान', शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर एक वर्किंग डे देख चुकी है. इस दिन फिल्म का कलेक्शन 50 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा था. लेकिन सोमवार को भारत-पाक मैच की वजह से फिल्म की कमाई कम हुई. सैकनिल्क के अनुसार, शुक्रवार को जहां मॉर्निंग शोज में 'जवान' (नॉर्मल हिंदी वर्जन) की ऑक्यूपेंसी 18% थी, वहीं दोपहर के शोज में 31% रही. इसकी तुलना में सोमवार को सुबह-दोपहर में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 17% और 27% थी. 

Advertisement

दिन में 3 बजे भारत-पाक मैच शुरू हुआ और थिएटर्स में जनता का आना कम हुआ. शुक्रवार को शाम और रात के शोज में 'जवान' की ऑक्यूपेंसी 50% और 71% थी. लेकिन सोमवार को ये घटकर 37% और 50% ही रह गई. यानी सीधा मतलब है कि शुक्रवार को वर्किंग डे होने के बावजूद लोग शाम और रात के शोज में थिएटर्स पहुंचे थे. लेकिन सोमवार को ऑफिस से लौटने के बाद लोगों ने मैच देखना प्रीफर किया. 

सबसे तेज 300 करोड़ 
'जवान' की कमाई भले सोमवार को थोड़ी कम हुई, लेकिन इसके बावजूद शाहरुख की फिल्म ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना डाला. मंडे कलेक्शन के साथ 'जवान' ने 300 करोड़ का बॉक्स ऑफिस माइलस्टोन पार कर लिया. 'जवान' ये कमाल करने वाली सबसे तेज बॉलीवुड फिल्म है. शाहरुख की ही 'पठान' को जहां 300 करोड़ तक पहुंचने में 6 दिन लगे थे, वहीं 'गदर 2' ने ये कमाल 8 दिन में किया था. शाहरुख ने अब अपने ही रिकॉर्ड को दो दिनों के अंतर से और बेहतर बना लिया है. 

क्रिकेट मैच और हफ्ते का पहला वर्किंग डे होने से 'जवान' की कमाई पर असर तो साफ़ नजर आया, लेकिन अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मंगलवार को फिल्म कैसा कलेक्शन करती है. शाहरुख की फिल्म ने पहले 4 दिन में ही वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकडा पार कर लिया था. अब फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाती नजर आएगी.  

Live TV

Advertisement
Advertisement