हर हफ्ते मनोरंजन की दुनिया में कुछ बड़ा होता है. दुनिया में कुछ भी हो रहा है, लेकिन जब भी आपको एंटरटेनमेंट चाहिए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री तक सभी खिदमत में तैयार रहते हैं. जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म और सिनेमाघरों में बढ़िया फिल्में और वेब सीरीज आने वाली हैं. जवान से लेकर OMG 2, धोनी प्रोडक्शन की LGM और नेपोलियन संग कई प्रोजेक्ट्स के ट्रेलर और टीजर इस हफ्ते रिलीज हुए. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
जवान
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का ट्रेलर आ चुका है. इस हफ्ते शाहरुख ने अपनी फिल्म की झलक फैंस को देते हुए उनके उत्साह को और बढ़ा दिया है. ट्रेलर में किंग खान को अलग-अलग अवतारों में देखा गया. इस बार वो खुद तो एक्शन करते दिखेंगे ही, उनके साथ एक पूरी लेडी आर्मी और सुपरस्टार नयनतारा भी होंगी. ये फिल्म 7 सितंबर को थिएटर्स रिलीज हो रही है.
OMG 2
अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' का टीजर हफ्ते की शुरुआत में रिलीज हुआ था. इसके चर्चे हफ्तेभर हुए. टीजर में शिव भक्त बने पंकज त्रिपाठी कुछ बड़ा करने की कोशिश में लगे नजर आए. वहीं अक्षय भगवान महादेव के अवतार में हैं. वीडियो के एक सीन पर सोशल मीडिया यूजर्स ने आपत्ति जताई थी. बाद में CBFC ने भी इसे सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया. 'OMG 2' की रिलीज डेट 11 अगस्त है. इसका क्लैश सनी देओल की 'गदर 2' से होगा.
अजमेर 92
अजमेर 92 का जबरदस्त टीजर इस हफ्ते रिलीज हुआ. फिल्म की कहानी की नाबालिक लड़कियों के रेप और फिर सुसाइड की रोंगटे खड़े करने वाली घटना पर आधारित है. ये मूवी 21 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.
माइनस 31 द नागपुर फाइल्स
रघुबीर यादव जल्द ही फिल्म 'माइनस 31 द नागपुर फाइल्स' में नजर आने वाले हैं. इसकी कहानी नागपुर की अंडरग्राउंड म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी है, जिसमें कोविड लॉकडाउन के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी का दिल दहलाकर रख दिया. फिल्म में आप जबरदस्त मर्डर मिस्ट्री देखेंगे. 21 जुलाई को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
LGM
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के प्रोडक्शन हाउस धोनी एंटरटेनमेंट के तले बनी फिल्म LGM- लेट्स गेट मैरिड का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ. धोनी पूरे हफ्ते चर्चा में रहे. ट्रेलर के लॉन्च इवेंट में भी उन्हें देखा गया था. डायरेक्टर रमेश थमिलमणि ने इस फिल्म को बनाया है. फिल्म की एक कपल पर आधारित है. इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान अभी नहीं हुआ है.
दया
तेलुगू फिल्म 'दया' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 27 जुलाई को ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. फिल्म की कहानी दया नाम के एक मिस्ट्री मैन पर आधारित है. दया एक फैमिली मैन है या सिम्पल वैन ड्राइवर या फिर तमाशा देखने वाला शख्स? क्या है उसका असली चेहरा? यही फिल्म में देखने मिलेगा.
नेपोलियन
फिल्म 'जोकर' से दुनियाभर में पहचान बनाने वाले JoaquinPhoenix की नई फिल्म 'नेपोलियन' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में फ्रेंच क्रांतिकारी और पॉलिटिकल लीडर नेपोलियन बोनापार्ट की जिंदगी और उनके द्वारा लड़े गए और उनके शासन की कहानी दिखाई जाएगी. ये फिल्म 23 नवंबर को रिलीज होगी.
वॉन्का (WONKA)
हॉलीवुड की एक और बड़ी फिल्म वॉन्का का ट्रेलर भी इसी हफ्ते आया है. यंग स्टार टिमथी शैलेमे इस फिल्म के हीरो होंगे. फिल्म की कहानी 'चार्ली एंड द चॉकलेट फैक्ट्री' फिल्म में नजर आए किरदार विली वॉन्का पर आधारित है. टिमथी विली वॉन्का की ओरिजिन स्टोरी लेकर आ रहे हैं. इस ट्रेलर को दुनियाभर के फैंस ने काफी पसंद किया था. ये फिल्म दिसंबर 15 को रिलीज होगी.
Ahsoka
स्टार वॉर्स की ओरिजिनल सीरीज Ahsoka का ट्रेलर भी इस हफ्ते रिलीज हुआ. ये ट्रेलर काफी रोमांच भरा है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ये शो 23 अगस्त को स्ट्रीम होगा.
द विचर सीजन 3
हॉलीवुड के सुपरमैन रहे हेनरी कैविल की हिट सीरीज अपने तीसरे सीजन के साथ लौट रही है. नेटफ्लिक्स ने द विचर सीजन 3 का नया ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज किया था. एक्शन और एडवेंचर से भरी ये सीरियस 27 जुलाई को स्ट्रीम होगी.