scorecardresearch
 

शाहरुख खान से मुक्का खाकर बोले सुनील ग्रोवर, 'सर एक बार और..'

शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. शाहरुख और जवान की पूरी टीम ने इस मौके पर यश राज स्टूडियो में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा था.

Advertisement
X
सुनील ग्रोवर
सुनील ग्रोवर

शाहरुख खान के प्रति सुनील ग्रोवर की दीवानगी से हर कोई वाकिफ है. ऐसा पहली बार था, जब अपने फेवरेट एक्टर संग सुनील ने सिल्वर स्क्रीन पर स्पेस शेयर किया है. जवान में सुनील एक अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुनील ने शाहरुख के अंदाज में ही उनसे अपने प्यार का इजहार किया था. 

Advertisement

स्टेज पर जब सुनील को जवान की गर्ल गैंग संग बुलाया गया. सुनील ने इस मौके पर भी अपने मजाकिया अंदाज में होस्ट को टीज करते हुए कहा कि लगता है आप अभी तक उसी इमेज में अटके हुए हैं. क्या मैं लेडीज सूट पहनकर बैठा नजर आ रहा हूं. बता दें फिल्म में सुनील, शाहरुख को धोखा देते नजर आते हैं, इस पर सुनील कहते हैं, इसी दगा के लिए रेड चिलीज ने मुझे पैसे नहीं दिए हैं.

 

 

मुक्का खाने के बाद दोबारा बोला, एक बार और..

सुनील आगे कहते हैं, मेरा सपना पूरा हुआ कि मुझे शाहरुख सर संग काम करने का मौका मिला है. मुझे याद है एक सीन में शाहरुख सर को मुझे मुक्का मारना था, एक बार मार खाने के बाद दोबारा मैंने कहा एक और... आप सब जानते हैं कि मैं उन्हें कितना पसंद करता हूं और उनकी नकल करता रहता हूं. अब जवान के बाद मुझे नए चार गेटअप और तैयार करने हैं. मैं आज उनकी कॉपी कर ही यहां तक पहुंच पाया हूं. 

Advertisement

इस मौके पर शाहरुख की तस्वीर वाला टीशर्ट पहनकर सुनील पहुंचे थे. स्टेज से जाने के पहले शाहरुख के प्रति अपने प्यार का इजहार उनके सिग्नेचर पोज के साथ करते हैं. वहीं स्टेज पर पहुंची बाकि के गर्ल्स गैंग में रिद्धी डोगरा, सान्या मल्होत्रा, लहर ने भी अपनी शूटिंग से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर किए हैं. 

सान्या मल्होत्रा कहती हैं, एटली सर ने जब इस रोल के बारे में बताया. उन्होंने जूम कॉल पर स्क्रिप्ट नरेट कर रहे थे. मैंने पांच मिनट में ही डिसाइड कर लिया था कि मैं फिल्म कर लिया था. हालांकि वो कॉल एक घंटे तक चला. वहीं लहर कहती हैं, जब हम शूट नहीं कर रहे थे, तो शाहरुख सर से कुछ भी बात कर रहे होते थे. हम पूछते थे कि आप क्या खाते हो.. आप क्या करते हो. वो सबका जवाब प्यार से देते थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement