scorecardresearch
 

'जवान' ने किया क्रेजी, शाहरुख की फिल्म के शोज हाउसफुल, टूटेंगे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने जन्माष्टमी के दिन फैंस को बड़ी ट्रीट दी है. एक्टर की मचअवेटेड फिल्म 'जवान' रिलीज हो गई है. मूवी को लेकर किंग खान के फैंस का क्रेज सोशल मीडिया पर दिख रहा है. मूवी से शाहरुख के सीन्स फैंस वायरल कर रहे हैं. एक्शन एंटरटेनर मूवी 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

इंतजार खत्म हुआ... शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 'पठान' के बाद किंग खान 'जवान' बनकर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने को तैयार हैं. 2023 की शुरुआत में 'पठान' ने जो तूफानी कमाई की, अभी तक उसका रिकॉर्ड नहीं टूटा है. साल खत्म होने से पहले 'जवान' के साथ एक्टर ने फैंस को बड़ी सौगात दी है. जिस तरह से एडवांस बुकिंग आंकड़े हैं और फिल्म को लेकर हाईप है, उसे देख कहा जा सकता है कि 'जवान' पर भी करोड़ों की बारिश होने वाली है. 

Advertisement

'जवान' ने मचाया 'गदर'

एक्शन थ्रिलर मूवी 'जवान' को साउथ के हिट डायरेक्टर एटली ने बनाया है. शाहरुख का मूवी में डबल रोल है. उनके अलावा फिल्म मे नयनतारा, विजय सेतुपथी, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, लहर खान, एजाज खान, गिरिजा औक, संजीता भट्टाचार्या अहम रोल में दिखेंगे. बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस और शाहरुख खान की लकी चार्म दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में दिखेंगी. करीबन 300 करोड़ के बजट में बनी 'जवान' के दमदार ट्रेलर की जमकर तारीफ हुई है. सोशल मीडिया पर 'जवान' और शाहरुख के लिए फैंस का क्रेज देखने लायक है. 

'जवान' के शोज हाउसफुल

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने रिलीज के साथ ही गर्दा उड़ा दिया है. मूवी के शोज हाउसफुल जा रहे हैं. सिनेमाघरों के अंदर लोग जश्न मना रहे हैं. श्रीनगर के INOX सिनेमा में जवान के शोज चलाए जा रहे हैं. किंग खान का क्रेज ऐसा है कि पहले के चार शोज एडवांस में बुक्ड हैं.

Advertisement

शाहरुख की अपील

शाहरुख खान ने अपने चाहने वालों से परिवार को साथ लेकर जवान देखने की अपील की. किंग खान ने जवान की रिलीज के बाद ट्वीट कर लिखा- बेकरार हो गए अब तो आ ही जाइए... घरवालों को भी साथ लाएं. आपको हमारी कसम. 

'जवान' का फर्स्ट रिव्यू

शाहरुख खान 'जवान' में वो सब डिलीवर करते हैं, जिसका वादा टीजर के समय से किया जा रहा था. फिल्म में एक्शन, इमोशन, हीरो के एलिवेशन वाले सॉलिड मोमेंट्स सबकुछ भरपूर हैं. फिल्म का मैसेज बहुत इम्पोर्टेन्ट है और शाहरुख इसे पूरे स्वैग में डिलीवर करते हैं. जितना शाहरुख और डायरेक्टर एटली का वादा था, फिल्म में उससे भी ज्यादा वजन है. इसे भारी वजन को संभालने में छोटी-मोटी दिक्कतें भी दिखती हैं, लेकिन ओवरऑल ये थिएटर में पर्दाफाड़ माहौल बनाने वाली फिल्म है. (इनपुट- सुबोध मिश्रा)

'जवान' रिव्यू: भरपूर एक्शन और इमोशन के साथ एक मैसेज, जिसमें इतना स्वैग शाहरुख ही ला सकते हैं!
 

जवान देखने पहुंचे डायरेक्टर एटली

'जवान' के डायरेक्टर एटली अपनी पत्नी प्रिया मोहन संग फिल्म का फर्स्ट शो देखने पहुंचे. डायरेक्टर की पत्नी ने ट्विवटर पर फोटो शेयर की है.


'जवान' के आने का जश्न
शाहरुख खान की फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए फैंस बेताब दिखे. मूवी हॉल के बाहर लोगों की लाइनें लगी हैं. मुंबई के फेमस Gaiety Galaxy के बाहर सुबह 6 बजे लोगों ने जश्न मनाया. ढोल बजाया, डांस किया, जवान का फैंस ने जोरदार स्वागत किया है. जवान के पोस्टर्स लेकर लोग हूटिंग करते दिखे. 

Advertisement

'गोविंदा' बने किंग खान के फैंस, नहीं देखा होगा ऐसा नजारा

थियेटर्स के अंदर मचा हल्ला, नाचे फैंस

'जवान' के सीन्स वायरल
सोशल मीडिया पर 'जवान' के मॉर्निंग शोज देख रहे फैंस ने मूवी के सीन्स वायरल किए हैं. किंग खान को डांस करता देख लोग भी झूमने लगे. ये नजारा देख लगता है जैसे सिनेमाहॉल के अंदर पार्टी चल रही है. मुंबई ही नहीं पूरे इंडिया में 'जवान' की रिलीज को लोग सेलिब्रेट करते दिखे. फैंस ने किंग खान की मूवी को ब्लॉकबस्टर बताया है. किंग खान की एंट्री पर लोग सीटियां और तालियां बजा रहे हैं.

'जवान' में नहीं दिखे थलपति विजय

अटकलें थीं फिल्म 'जवान' में साउथ सुपरस्टार थलपति विजय ने कैमियो किया है. लेकिन फिल्म रिलीज के बाद मालूम पड़ा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. इससे फैंस थोड़े अपसेट जरूर हुए. लेकिन किंग खान की धमाकेदार फिल्म को देख उनका दिल खुश हो गया है.



कैसी लगी 'जवान'?
अमेरिकन रैपर, सॉन्गराइटर और सिंगर राजा कुमारी ने 'जवान' देखी. उन्होंने किंग खान की मूवी को सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बताया है. सिंगर ने कहा कि मूवी को देखकर वो चिल्ला रही थीं, रो रही थीं.

Advertisement

'जवान' की स्पेशल स्क्रीनिंग
बीती रात यशराज स्टूडियो में 'जवान' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. ऋतिक रोशन, आर्यन खान, सुहाना खान, कटरीना कैफ को पैपराजी ने स्पॉट किया. किंग खान ने भी स्क्रीनिंग अटेंड की थी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s)

पहले दिन कितना कमाएगी फिल्म?
कयास है 'जवान' से शाहरुख खान अपनी फिल्म 'पठान' का ही रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं. ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक, 'जवान' को 100 करोड़ की ग्लोबल ओपनिंग मिल सकती है. इंडिया में फिल्म पहले दिन 60 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. वहीं वीकेंड तक 'जवान' ग्लोबल मार्केट में 300 करोड़ कमाने का दम रखती है.

फैंस को ट्रीट देने आएगा 'टाइगर'?
खबरें थीं शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के फैंस को भी ट्रीट देगी. मूवी के इंटरवल में टाइगर 3 का 90 सेकंड का टीजर शेयर किया जाएगा. लेकिन ये सभी रिपोर्ट्स गलत हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement