scorecardresearch
 

'जवान' शूट करते हुए बिगड़ा बजट, शाहरुख ने संभाली फिल्म, डायरेक्टर एटली ने की सीक्वल पर बात...

जवान फिल्म 300 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. एटली ने बताया शुरुआत में सभी इसे लेकर बेहद चिंतित थे. इतनी बड़ी बजट की फिल्म को लेकर सबके मन में डर था कि ये काम करेगी या नहीं. लेकिन शाहरुख के हौंसले के आगे सब फेल हो गए. इसी के साथ एटली ने बताया की टीम जवान को ओटीटी पर इसके एक्सटेंडेड वर्जन के साथ रिलीज करने की प्लानिंग कर रही है.

Advertisement
X
एटली, शाहरुख खान
एटली, शाहरुख खान

जवान बॉक्स ऑफिस पर धड़ल्ले से कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म वर्ल्ड वाइड 700 करोड़ से ऊपर का बिजनेस कर चुकी है. इसके सक्सेस से पूरी टीम खुशी से झूम रही है. वहीं फैंस ने उम्मीदें लगाई हैं कि जवान का सीक्वल भी जल्द ही आएगा. हाल ही में एक इवेंट के दौरान डायरेक्टर एटली ने इसका हिंट दिया. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म जब बन रही थी तो अपने तय बजट से पार जा चुकी थी. लेकिन शाहरुख खान ने दरियादिली दिखाते हुए इसे कंपेंसेट किया. 

Advertisement

300 करोड़ के बजट में बनी जवान

जवान फिल्म 300 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. एटली ने बताया शुरुआत में सभी इसे लेकर बेहद चिंतित थे. इतनी बड़ी बजट की फिल्म को लेकर सबके मन में डर था कि ये काम करेगी या नहीं. लेकिन शाहरुख के हौंसले के आगे सब फेल हो गए. एटली बोले- मैंने कोरोना काल के दौरान जूम कॉल पर फिल्म का नैरेशन दिया था. मैं जानता था कि तब थियेट्रीकल फुटफॉल लगातार नीचे गिर रहा था. लोग 30-40 करोड़ की फिल्म को भी देखने के लिए थियेटर आने के लिए तैयार नहीं थे. मैं ये जानता हूं क्योंकि मैं भी एक प्रोड्यूसर हूं. लेकिन सर (Shah rukh khan) ने इसे हरी झंडी दिखाई और 300 करोड़ के बजट को पास किया. 

एटली ने साथ ही बताया कि लेकिन हम 300 करोड़ पर भी नहीं रुके. शूटिंग करते हुए हमारा बजट इससे भी आगे चला गया. हमने तीन दिन के अंदर ब्लॉकबस्टर दी है, और अब हम हवा में उड़ रहे हैं. एटली ने इसी के साथ रेड चिलीज का शुक्रियाअदा किया और कहा कि कास्ट बढ़ने से वो रुके नहीं, ना कटिंग करने के लिए कहा. इस टीम के साथ काम करना जैसे एक परिवार के साथ काम करना है.

Advertisement

जवान का बनेगा सीक्वल

जवान और कैरेक्टर विक्रम राठौड़ को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि हर कोई इसके सीक्वल की डिमांड कर रहा है. इसका जवाब देते हुए एटली ने कहा- मैं सीक्वल तो नहीं पर विक्रम राठौड़ का स्पिन-ऑफ जरूर बनाउंगा, जो कि फिल्म में शाहरुख खान का सीनियर वर्जन है. लेकिन अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिली तो. एटली बोले- देखिए मेरी हर फिल्म की एंडिंग बहुत ओपन होती है. मैं अपनी किसी फिल्म को कभी ये सोच कर नहीं बनाता कि मैं उसका सीक्वेल बनाउंगा. अगर मुझे कोई स्ट्रॉन्ग प्वाइंट मिलता है, तो ही मैं इस बारे में सोचुंगा. 

इसी के साथ एटली ने बताया की टीम जवान को ओटीटी पर इसके एक्सटेंडेड वर्जन के साथ रिलीज करने की प्लानिंग कर रही है. फिल्म में इमोशन का एकदम परफेक्ट रेशियो है. लेकिन अभी उस पर काम चल रहा है. कुछ फाइनल नहीं है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement