scorecardresearch
 

ब्लॉकबस्टर फिल्में-करोड़ों में कमाई, फिर क्यों सीरियल में एक्टिंग करना चाहता है ये मशहूर एक्टर?

विजय सेतुपति ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रिवील किया कि उन्हें सीरियल आर्टिस्ट बनना है. वो डेली सोप्स में काम करना चाहते हैं. विजय का ऐसा कहना जरूर चौंका देने वाला है. वो भी तब जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वो करोडो़ं में कमाई कर रहे हैं.

Advertisement
X
विजय सेतुपति
विजय सेतुपति

साउथ के पॉपुलर स्टार विजय सेतुपति को आपने हाल ही में शाहरुख खान की जवान फिल्म देखा था. फिल्म में विजय विलेन काली के रोल में नजर आए थे. उन्होंने ऑडियन्स की खूब वाहवाही लूटी थी. फैंस ने विजय को बेइंतहा प्यार दिया था. उन्हें साउथ के साथ-साथ हिंदी ऑडियन्स भी खूब पसंद करती है. लेकिन विजय का मन कहीं और ही लगता है. विजय फिल्में नहीं सीरियल में काम करना चाहते हैं. इसका खुलासा उन्होंने हाल ही में किया. 

Advertisement

फिल्मों में नहीं लगता विजय का मन

विजय के लाखों चाहने वाले हैं. उनकी लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर या हिट साबित होती है. इसके लिए वो करोड़ों की फीस भी लेते हैं. फिल्मों से इतना प्यार और फेम मिलने के बावजूद विजय का मन सीरियल्स में काम करने का ज्यादा करता है. उन्होंने पिंकविला से बातचीत में अपनी विश जाहिर करते हुए बताया कि वो डेली सोप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं. 

विजय ने कहा- विजय सेतुपति बनना बिल्कुल आसान है. आप कुछ मत करो. सच में बस वहां रहो और लोगों को ऑब्सर्व करो. सुनो जो भी लोग कह रहे हैं. सुनना बहुत अच्छी बात है, इसी से सब कुछ क्लियर हो जाता है. मैं बस सिनेमा में आया था. मैं सीरियल में काम करना चाहता था, आर्टिस्ट बनना चाहता था. लेकिन फिर मैं फिल्मों में हीरो बन गया इसके बाद सब होता चला गया. शायद मैं लाइफ को उतना सीरियसली नहीं लेता. मैं सिर्फ फ्लो में बहता चला जाता हूं. 

Advertisement

इसी के साथ विजय ने कहा- जब आपके पास टार्गेट होता है और आपको कुछ अचीव करना होता है...तो पहले से ही चलना मुश्किल हो जाता है. उसके ऊपर और वजन आ जाए तो और भी मुश्किल हो जाएगा ना. तो आप फ्लो में चलते जाओ. ये भी एक एक्सपीरियंस ही है. 

विजय जल्द ही कटरीना कैफ के साथ फिल्म मेरी क्रिसमस में नजर आएंगे. इस फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्टर किया है. कटरीना-विजय की साथ में ये पहली फिल्म होगी. हाल ही में इसका टीजर रिलीज किया गया था. फैंस को ये काफी पसंद आई थी. फिल्म में टीनू राज आनंद, संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कनन, राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर भी हैं. फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement