scorecardresearch
 

'जवान' से लेकर 'रॉकी-रानी' तक, 50 साल पुराने गाने डाल रहे कहानी में जान

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' प्रीव्यू कुछ ही दिन पहले आया है. इस वीडियो के एकदम अंत में शाहरुख मेट्रो के अंदर, एक पुराने गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस पूरे सीन ने जनता की एक्साइटमेंट अलग लेवल पर बढ़ा दी. आइए आपको बताते हैं 50 साल पुराने उन गानों के बारे में जिन्होंने नई फिल्मों में भी जान डाल दी.

Advertisement
X
शाहरुख खान, ऋतिक रोशन
शाहरुख खान, ऋतिक रोशन

अच्छे संगीत की तारीफ करते हुए एक शब्द खूब इस्तेमाल किया जाता है- टाइमलेस. यानी जिसपर समय का कोई असर ही नहीं पड़ता. रेडियो के दौर में खूब गाने सुनने वाले लोग जानते होंगे कि इस तरह के गानों के लिए एक और शब्द खूब इस्तेमाल किया जाता था- सदाबहार. 1940 से लेकर 1960s के दौर को अक्सर इंडियन सिनेमा का गोल्डन पीरियड कहा जाता है. इस दौर में ढेरों यादगार फिल्में तो बनी हीं, मगर इन फिल्मों के गाने भी कम गोल्डन नहीं थे. 

Advertisement

कुछ दिन पहले शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का फर्स्ट लुक प्रीव्यू जनता के साथ शेयर किया गया. इस प्रीव्यू के वीडियो में लोगों को शाहरुख का मास-एक्शन अवतार और क्रेजी लुक्स तो पसंद आए ही. लेकिन एक खास मोमेंट पर तो लोगों का दिल ही अटक कर रह गया.

सोशल मीडिया पर कितने ही लोगों ने ये माना है कि उन्होंने 'जवान' के प्रीव्यू में उस एक मोमेंट को कई-कई बार रिपीट कर के देखा. वीडियो के अंत में बाल्ड लुक वाले शाहरुख, मेट्रो के अंदर एक पुराने गाने पर खूब डूबकर डांस कर रहे हैं. लेकिन विलेन का रोल कर रहे शाहरुख को ऐसा करते देखकर आसपास के लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम है. 

'जवान' में शाहरुख खान

आपने भी ये सीन जरूर देख लिया होगा. लेकिन क्या आपको ये पता है कि जिस गाने पर शाहरुख डांस कर रहे हैं, वो 50 साल से ज्यादा पुराना है? है न असली 'टाइमलेस-सदाबहार' गाना! आइए बताते हैं 50 साल पुराने उन गानों के बारे में जिन्होंने आज की फिल्मों में भी माहौल जमा दिया... 

Advertisement


जवान 
'जवान' के प्रोमो वीडियो में शाहरुख जिस गाने पर डांस कर रहे हैं वो है- 'बेकरार करके हमें यूं न जाइए'. ये गाना 1962 में आई फिल्म 'बीस साल बाद' का है. हेमंत कुमार ने इस फिल्म का म्यूजिक कम्पोज किया था और उन्होंने ये गाना गाया भी खुद ही था. 
 
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी  

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म का गाना 'व्हाट झुमका' काफी पॉपुलर हो रहा है. फिल्म के कम्पोजर प्रीतम ने इस गाने के लिए 1966 में आए गाने 'झुमका गिरा रे' की ट्यून इस्तेमाल की है, जिसे ऑरिजिनली 'मेरा साया' फिल्म के लिए मदन मोहन ने कम्पोज किया था.  

मेरी क्रिसमस

'मेरी क्रिसमस' फिल्म पोस्टर

कटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म 'मेरी क्रिसमस' का पोस्टर हाल ही में आया है. डायरेक्टर श्रीराम राघवन का ट्रेडमार्क बॉलीवुड प्रेम फिल्म के पोस्टर में भी नजर आ रहा है. फिल्म के पोस्टर में एक लाइन है- 'रात जितनी संगीन होगी, सुबह उतनी रंगीन होगी'. ये लाइन 1958 में आई फिल्म 'सोने की चिड़िया' के गाने 'रात भर का है मेहमां अंधेरा' से है. इन लाइनों को साहिर लुधियानवी ने लिखा था. 

Advertisement

विक्रम वेधा 

'विक्रम वेधा' में ऋतिक रोशन

पिछले साल आई फिल्म में ऋतिक रोशन एक भयानक गैंगस्टर के रोल में थे. राइवल गैंग से लड़ने पहुंचे ऋतिक के हाथ में चाकू है, जिससे आगे का मामला आगे बढ़ने वाला है. लेकिन तभी रेडियो पर गाना बज जाता- 'किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार'. उसके बाद का पूरा सीक्वेंस बहुत दिलचस्प है, ये गाना शोमैन राज कपूर की फिल्म 'अनाड़ी' (1959) से है. शंकर जयकिशन के म्यूजिक पर शैलेन्द्र के लिरिक्स और मुकेश की आवाज वाला ये गीत असली 'सदाबहार' गीत है. 

अंधाधुन

'अंधाधुन' में आयुष्मान खुराना

श्रीराम राघवन के अंदर का बॉलीवुड फैन, उनकी फिल्मों में ऐसे सामने आता है कि माहौल ही बन जाता है. आयुष्मान खुराना और तब्बू स्टारर 'अंधाधुन' में वेटरन एक्टर अनिल धवन भी थे. राघवन ने अनिल केही 1973 में आई फिल्म 'हनीमून' से 'मेरे प्यासे मन की बहार' गाने को 'अंधाधुन' में भी यूज किया था. 
 
चुप 

'चुप' फिल्म का एक सीन

आर बाल्की की फिल्म 'चुप', लेजेंड फिल्ममेकर गुरुदत्त को एक ट्रिब्यूट भी थी. सनी देओल, दुलकर सलमान और श्रेया धन्वन्तरी की इस फिल्म में 'जाने क्या तूने कही' गाना जैसे कहानी को बांधने वाला एक धागा था. गुरुदत्त की ही फिल्म 'प्यासा' (1957) का ये गाना एसडी बर्मन का कम्पोज किया हुआ है और इसे गीता दत्त ने अपनी मखमली आवाज में गाया था. 

Advertisement

लूडो 

'लूडो' में पंकज त्रिपाठी

नेटफ्लिक्स की फिल्म 'लूडो' में पंकज त्रिपाठी एक गाना खूब सुनते हैं- 'किस्मत की हवा कभी नरम, कभी गरम'. 1951 में आई फिल्म 'अलबेला' का ये गाना फिल्म के पूरे नैरेटिव को एक फ्लो देता है. सी रामचंद्रा के कंपोज हुए इस गाने को फिल्म में आइकॉनिक एक्टर भगवान दादा पर फिल्माया गया था. 
 
मर्द को दर्द नहीं होता

राधिका मदान, अभिमन्यु दासानी

अभिमन्यु दसानी और राधिका मदान की नेटफ्लिक्स फिल्म में एक बहुत कमाल का मोमेंट है. हीरो और हिरोइन एक फाइट सीन के बीच मिलते हैं. हीरो पिट रहा है लेकिन एक्शन करती हिरोइन को देखकर खो गया है. बैकग्राउंड में किशोर कुमार की आवाज में गाना बज रहा है 'नखरेवाली'. ये गाना 1956 में आई फिल्म 'न्यू डेल्ही' का है, जिसे शंकर जयकिशन ने कंपोज किया था. 

एजेंट विनोद

'एजेंट विनोद' में सैफ अली खान

सैफ अली खान की स्पाई एक्शन फिल्म 'एजेंट विनोद' बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं रही. लेकिन इंडियन सिनेमा के पक्के वाले फैन्स के लिए ये फिल्म अपने-आप में एक कल्ट है. इस फिल्म में 50 साल पुराना एक कमाल का गाना, बहुत कमाल की सिचुएशन पर मिलता है- आसमां पे है खुदा और जमीं पे हम. खय्याम का कंपोज किया ये गाना 1958 में आई फिल्म 'फिर सुबह होगी' से है. 

Advertisement

मोनिका ओह माय डार्लिंग 

'मोनिका ओह माय डार्लिंग' में राजकुमार राव, राधिका आप्टे, हुमा कुरैशी

हुमा कुरैशी और राजकुमार राव की फिल्म का टाइटल 'कारवां' (1971) फिल्म के गाने 'पिया तू अब तो आजा' की हुक लाइन्स हैं. आर डी बर्मन का कंपोज किया और गाया हुआ ये गाना 50 साल से ज्यादा पुराना होने बावजूद आज भी बहुत आइकॉनिक है.  

 

Advertisement
Advertisement