बॉलीवुड एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन अपनी राय को लेकर मुखर हैं, वो बड़ी ही बेबाकी से अपनी बात कहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पॉलिटिक्स जॉइन करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे एक तय समय तक काम कर लेने के बाद उन्हें इच्छा हुई कि लोगों के लिए भी कुछ काम करना चाहिए.
क्यों जया ने जॉइन की पॉलिटिक्स?
जया ने कहा कि 'एक्टर्स भी इंसान होते हैं जिनकी कुछ उम्मीदें कुछ सपने होते हैं. होता क्या है कि एक एक्टर होने के तौर पर सफलता हासिल करने के बाद आप लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं. जब आप किसी फिल्म एक्टर का इस्तेमाल करते हैं तो लोग देखने आते हैं. मैं माफी चाहती हूं, कृपया मुझे ये कहने के लिए माफ करें, लेकिन आपको देखने चार आदमी भी नहीं आएंगे जब तक कि आप एक जाने-माने व्यक्ति न हों. लेकिन अगर कोई फिल्म एक्टर, चाहे वो छोटा ही क्यों न हो, आकर खड़ा होगा तो दर्शक उसे देखने आएंगे.'
'वो आपको वोट दें या नहीं, ये उन पर निर्भर करता है, लेकिन वो आपको देखने जरूर आएंगे. राजनीति में लोग चाहते हैं कि भीड़ आए और उन्हें सुने, लेकिन पहले उन्हें आपको देखने आना होगा और उसके बाद ही वो आपको सुन सकते हैं.'
ED से परेशान सेलेब्स
पॉलिटिकल पार्टीज को क्रिटिसाइज करते समय और अपनी बेबाक राय देते समय एक्टर्स को किस तरह निडर होना चाहिए. इस पर चर्चा करते हुए जया ने कहा कि 'ये कहना जितना आसान है, करना उतना ही मुश्किल है. अगर प्रवर्तन निदेशालय (ED) गेट के सामने आ जाए... भले ही आप सारे टैक्स भरें और सारे नियमों का पालन करें, लेकिन अगर ईडी आपके सिर पर खड़ी हो जाए, तो आप कौन सा क्रिएटिव काम करेंगे? आप 24 घंटे बोलने से पहले सोचेंगे. मुझे ऐसा कोई डर नहीं है, लेकिन मैं जानती हूं कि ये एक ऐसी दिक्कत है जिसका सामना स्पोर्ट्स हो या बाकी कोई फील्ड के सेलिब्रिटी लगातार कर रहे हैं.'