scorecardresearch
 

Jayeshbhai Jordaar Box Office Collection Day 7: कान्स में छाईं दीपिका, बॉक्स ऑफिस पर पिट गए रणवीर

यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन तले फिल्म जयेशभाई जोरदार अपने पहले दिन से ही कमाई के मामले में स्ट्रगल कर रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन महज 3 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यह कमाई पहले वीकेंड में 12 करोड़ रुपये तक पहुंचीं और अब पहले हफ्ते का आंकड़ा देखा जाए तो भी इसके हाथ निराशा ही लगी है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रणवीर सिंह हुए फेल
  • मुंह के बल गिरी फिल्म
  • नहीं हुआ जोरदार कलेक्शन

एक तरफ दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में छाई हुई हैं. तो वहीं उनके पति रणवीर सिंह अपनी फिल्म की असफलता झेल रहे हैं. 75 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत कुछ दिन पहले ही हुई है. फ्रांस के इस फेमस इवेंट में दीपिका जूरी मेंबर के रूप में शामिल हुई हैं. वहीं दूसरी तरफ भारत में रणवीर सिंह अपनी फिल्म जयेशभाई जोरदार को रोज थोड़ा पिछड़ते हुए देख रहे हैं.

Advertisement

मुंह के बल गिरी जयेशभाई

यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन तले फिल्म जयेशभाई जोरदार अपने पहले दिन से ही कमाई के मामले में स्ट्रगल कर रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन महज 3 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यह कमाई पहले वीकेंड में 12 करोड़ रुपये तक पहुंचीं और अब पहले हफ्ते का आंकड़ा देखा जाए तो भी इसके हाथ निराशा ही लगी है.

पहले हफ्ते में नहीं हुआ जोरदार कलेक्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह की फिल्म ने पहले हफ्ते में किसी तरह 17 करोड़ रुपये के कलेक्शन को छू लिया है. इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 17.84 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 10 प्रतिशत से घटकर 7.55 प्रतिशत हो गई है. इस फिल्म को साउथ की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 और महेश बाबू की नई फिल्म Sarkaru Vaari Paata से तगड़ा कम्पटीशन मिल रहा है. फिल्म के आगे खास कलेक्शन करने की उम्मीद नहीं है.

Advertisement

Bhool Bhulaiyaa 2 Review: कभी हंसाती-कभी डराती है कार्तिक की भूल भुलैया, तब्बू ने किया कमाल

डायरेक्टर दिव्यांग ठक्कर की बनाई जयेशभाई जोरदार को फ्लॉप करार किया जा चुका है. फिल्म की कहानी कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित है. फिल्म में जयेश नाम का शख्स अपनी पत्नी और पैदा होने वाली बेटी को बचाने के लिए अपने परिवार और गांव से लड़ता है. रणवीर सिंह के साथ शालिनी पांडे, बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह ने इस फिल्म में का किया है. 

Cannes 2022 में फीकी पड़ी Deepika Padukone! हेयरस्टाइल पर हुईं ट्रोल, यूजर बोला- ऐसा लग रहा सो कर उठी हो

रणवीर को जल्द ही डायरेक्टर रोहित शेट्टी की बनाई फिल्म सर्कस में देखा जाने वाला है. फिल्म के पोस्टर को देखकर पता चलता है कि इसमने रणवीर डबल रोल में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ वरुण शर्मा, पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस और जॉनी लीवर होंगे. फिल्म सर्कस इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement