scorecardresearch
 

खतरे में बॉलीवुड! बॉक्स ऑफिस पर साउथ-पंजाबी मूवीज की रिकॉर्डतोड़ कमाई, औंधे मुंह गिरीं हिंदी फिल्में

बॉलीवुड मूवीड बैक टू बैक पिट रही हैं. जयेशभाई जोरदार जहां कमाई को तरस रही है. ओपनिंग वीकेंड में मूवी ने 12 करोड़ मुश्किल से कमाए हैं. वहीं साउथ,  पंजाबी और मराठी इंडस्ट्री की फिल्में रिकॉर्ड कमाई कर रही हैं. इस रिपोर्ट में जानते हैं बॉलीवुड को आईना दिखाने वाली दूसरी इंडस्ट्रीज की हिट फिल्मों के कलेक्शन के बारे में.

Advertisement
X
Saunkan Saunkne-Jayeshbhai Jordaar-Sarkaru Vaari Paata poster
Saunkan Saunkne-Jayeshbhai Jordaar-Sarkaru Vaari Paata poster
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिट रहीं हिंदी फिल्में
  • जयेशभाई जोरदार का फ्लॉप बिजनेस
  • साउथ मूवीज का बोलबाला

कोरोना काल में काफी कुछ बदला है, बदल गया बॉलीवुड भी है. कभी हिंदी मूवीज के दमखम के आगे दूसरी इंडस्ट्री पानी मांगती थी. लेकिन आज हालात इसके उल्ट है. पोस्ट पैनडेमिक बॉलीवुड की एक-दो फिल्मों को छोड़ सभी पिटी हैं. यूं कहें कि बॉलीवुड हाशिए पर है. अब ईस्ट और वेस्ट साउथ मूवीज का क्रेज है. रही सही कसर मराठी और पंजाबी मूवीज ने पूरी कर दी है. साउथ और पंजाबी सिनेमा की मूवीज बंपर कमाई कर सभी को सरप्राइज कर रही हैं. 

Advertisement

हिंदी फिल्मों का खराब बिजनेस

हिंदी फिल्मों को ओटीटी हो या थियेटर रिलीज, कहीं से भी गुडन्यूज नहीं मिल रही है. 2022 में गंगूबाई काठियावाड़ी और द कश्मीर फाइल्स को छोड़ साउथ फिल्मों (पुष्पा,  RRR, KGF-2) की सक्सेस के आगे हिंदी फिल्में ढेर हुई हैं. इनमें झुंड, अटैक,  बच्चन पांडे, जर्सी से लेकर जयेशभाई जोरदार तक शामिल हैं.

जयेशभाई जोरदार जहां कमाई को तरस रही है. ओपनिंग वीकेंड में मूवी ने 12 करोड़ मुश्किल से कमाए हैं. वहीं साउथ,  पंजाबी और मराठी इंडस्ट्री की फिल्में रिकॉर्ड कमाई कर रही हैं. इस रिपोर्ट में जानते हैं बॉलीवुड को आईना दिखाने वाली दूसरी इंडस्ट्रीज की हिट फिल्मों के कलेक्शन के बारे में.

Bharti Singh mocking beard-moustache: सिखों पर भारती सिंह के कमेंट से विवाद, अमृतसर में प्रदर्शन-SGPC करेगी FIR

KGF चैप्टर 2
साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म KGF चैप्टर 2 की कमाई तो नॉनस्टॉप चलती जा रही है. फिल्म के हिंदी वर्जन का पाचवें हफ्ते में भी जलवा बरकरार है. मूवी ने इंडिया में  427.05 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1200 करोड़ के पार हो चुका है. 

Advertisement

धर्मवीर
मराठी फिल्म धर्मवीर की काफी चर्चा है. फिल्म की कमाई में हर दिन इजाफा ही देखने को मिल रहा है. मूवी की क्रिटिक्स ने तारीफ की है. शुक्रवार को मूवी ने 2.05 करोड़ से खाता खोला. ओपनिंग वीकेंड में मूवी की कमाई 9.08 करोड़  हो गई है. महाराष्ट्र में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज देखा जा रहा है. लोगों ने इसे मास्टरपीस बताया है. 

Jayeshbhai Jordaar Box Office: ओपनिंग वीकेंड में 'जोरदार' गिरी रणवीर सिंह की फिल्म, फ्लॉप रहा बिजने

Sarkaru Vaari Paata 
बीते शुक्रवार को रिलीज हुई महेश बाबू की फिल्म Sarkaru Vaari Paata की दमदार कमाई जारी है. फिल्म ने ग्लोबली 150 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.  आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मूवी ने 4 दिनों में 108.12 करोड़ कमाए लिए हैं. 

Saunkan Saunkne 
पंजाबी फिल्म Saunkan Saunkne रिलीज से पहले ही चर्चा में थी. एमी विर्क, निमरत खैरा और सरगुन मेहता की दमदार अदाकारी से सजी ये मूवी कमाई के रिकॉर्ड सेट कर रही है. ये एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसे अमरजित सिंह सरोन ने डायरेक्ट किया है. कहानी एक कपल (निरमल-नसीब) की है जिनकी शादी को 8 साल हो गए हैं लेकिन उन्हें कोई बच्चा नहीं है. सास के कहने पर नसीब निरमल को अपनी बहन निमरतसे शादी करने को फोर्स करती है. बस इसी के बाद होता है स्यापा. मूवी ने 2.25 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. मूवी का वर्ल्डवाइड मार्केट में तीन दिन का कलेक्शन 18.10 करोड़ हुआ है.

Advertisement

हिंदी फिल्मों के लगातार चल रहे फ्लॉप बिजनेस पर आपके क्या विचार हैं?

Advertisement
Advertisement