scorecardresearch
 

जर्सी विवाद: बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्ममेकर्स पर छोड़ा फैसला, कहा- देखें राइटर को अगर क्रेडिट दे सकें तो

Jersey Release Postpone: फिल्म जर्सी पर रजनीश जायसवाल नाम के एक राइटर ने आरोप लगाया था कि फिल्म की कहानी उनकी स्क्रिप्ट से चुराई गई है. रजनीश ने फिल्म के खिलाफ केस फाइल कराया था और क्रेडिट की मांग की थी. अब इसपर बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला आया है.

Advertisement
X
शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर
शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहिद कपूर की फिल्म विवादों में
  • क्रिकेट पर बेस्ड है ये मूवी
  • मृणाल ठाकुर संग नजर आएंगे शाहिद

Jersey Release Postpone: कई सारी ऐसी फिल्में हैं जिन्हें रिलीज से पहले काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसी ही एक मूवी है शाहिद कपूर की जर्सी. फिल्म पिछले कुछ समय से लीगल पचड़ों में फंसी है. दरअसल फिल्म पर रजनीश जायसवाल नाम के एक राइटर ने आरोप लगाया था कि फिल्म की कहानी उनकी स्क्रिप्ट से चुराई गई है. रजनीश ने फिल्म के खिलाफ केस फाइल कराया था और क्रेडिट की मांग की थी. अब इसपर बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला आया है.

Advertisement

कोर्ट ने दिया सुझाव

बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस के आर श्रीराम और एन आर बोरकर ने फिल्म के मेकर्स से कहा है कि उन्हें रजनीश जायसवाल को क्रेडिट देने के बारे में सोचना चाहिए. पहले भी ऐसे कई सारे मामले सामने आए हैं जब किसी फिल्म की स्क्रिप्ट किसी राइटर की स्टोरी से मैच कर जाती है और इसके बाद वाद-विवाद देखने को मिलता है. अब इस मामले में देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म, रजनीश जायसवाल को क्रेडिट देती है या नहीं.

KGF 2 संग क्लैश से डर गए Shahid Kapoor? जर्सी के प्रोड्यूसर ने बताई फिल्म पोस्टपोन होने की असली वजह

दरअसल पहले फिल्म जर्सी 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज होने वाली थी. मगर उसके पहले ही फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई कि अब ये मूवी 22 अप्रैल को रिलीज की गई. उस दौरान लोगों ने ये कहा कि फिल्म को इसलिए नहीं रिलीज किया गया है क्योंकि उसी दिन साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म KGF Chapter 2 रिलीज होने जा रही है और जर्सी के मेकर्स इस फिल्म की लोकप्रियता से घबराए हुए हैं. हालांकि बाद में फिल्म के प्रोड्सूयर अमन गिल ने इस बात को सिरे से खारिज किया था और कहा था कि फिल्म कानूनी पचड़ों की वजह से नहीं आ पा रही है.

Advertisement

Shahid Kapoor की मोस्ट अवेटेड मूवी की डेट पोस्टपोन, अब इस दिन रिलीज होगी 'Jersey'

ये थी असली वजह

प्रोड्यूसर अमन गिल ने कहा- 'इस हॉलिडे वीकेंड पर हम जर्सी की रिलीज के लिए तैयार थे. लेकिन हमने रजनीश जायसवाल मामले में कोर्ट का आर्डर आने तक फिल्म को रिलीज ना करने का फैसला किया. कोर्ट सुनवाई की तारीख बुधवार की थी, ऐसे में गुरुवार को फिल्म रिलीज करना मुश्किल था. इसीलिए हमने 22 अप्रैल तक फिल्म को पोस्टपोन कर दिया. बुधवार को हमें पॉजिटिव ऑर्डर मिला है. इसके चलते अगले हफ्ते हमारी फिल्म के रिलीज होने का रास्ता साफ हो गया है.' 

 

Advertisement
Advertisement