फिल्म कबीर सिंह की सक्सेस के बाद फैंस शाहिद कपूर की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार दो साल बाद फैंस का इंतजार खत्म हुआ और शाहिद की अपकमिंग फिल्म जर्सी का ट्रेलर 23 नवंबर की शाम रिलीज किया गया.
इस फिल्म में शाहिद पहली बार एक क्रिकेटर के अवतार में नजर आ रहे हैं. हमारे देश में क्रिकेट को धर्म व क्रिकेटर को भगवान कहा जाता है, ऐसे में शाहिद की यह फिल्म उनके फैंस के साथ-साथ क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी किसी ट्रीट से कम नहीं है.
शादी की तैयारियों के लिए Katrina Kaif ने लिया काम से ब्रेक, विक्की कौशल शूटिंग में बिजी
क्या है फिल्म के ट्रेलर में
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत शाहिद और मृणाल के झगड़े से होती है, जहां एक बच्चे के पिता शाहिद आर्थिक रूप से मजबूर नजर आते हैं. वे अपनी जीविका के लिए पत्नी मृणाल पर डिपेंडेंट हैं. क्रिकेट में फैल्यॉर शाहिद की दिली ख्वाहिश है कि वे अपने बेटे को क्रिकेटर के रूप में देखे. जन्मदिन पर बेटे की जिद्द है कि उसे जर्सी खरीदनी है और मजबूर शाहिद के पास अपने बेटे की विश को पूरा करने के लिए 800 रुपये तक नहीं है. मजबूरन वे पत्नी की पर्स से पैसा चुराते हैं. कर्ज और लाचारी में डूबे शाहिद की मुलाकात उनके पुराने कोच (पंकज कपूर) से होती है. पंकज उन्हें क्रिकेट अकेडमी में ट्रेनर का ऑफर देते हैं. ऐसे में फैमिली और अपने सपनों के बीच फंसे शाहिद आगे क्या रूख लेंगे इसके लिए फिल्म देखनी होगी. हालांकि ट्रेलर में शाहिद ने एक बार फिल्म साबित कर दिया है, किरदार चाहे जैसा भी हो, वे उसमें ढल जाते हैं. वर्किंग हाउसवाइफ के रूप में मृणाल सहज लगी हैं. कोच के रूप में नजर आ रहे पंकज कपूर का किरदार महत्वपूर्ण जान पड़ता है.
फिल्म में दिखेगी असल बाप-बेटे की जोड़ी
क्रिकेट बैकग्राउंड पर आधारित इस कहानी में शाहिद के ऑपोजिट मृणाल ठाकुर हैं. वहीं शानदार फिल्म के बाद शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर अपने बेटे संग स्क्रीन स्पेस शेयर करने जा रहे हैं. पंकज इसमें कोच की भूमिका निभा रहे हैं. बाप-बेटे की यह जोड़ी सिनेमा लवर्स के लिए डबल ट्रीट होगी.
Neha Kakkar Rohanpreet Singh liplock: तस्वीर देखकर भाई टोनी कक्कड़ बोले- 'पिक्चर ऑफ द ईयर'
नेशनल अवॉर्ड जीत चुका है तेलुगु वर्जन
फिल्म साउथ की फेमस फिल्म जर्सी की ही रीमेक है. फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्ननुरी ने किया है. गौतम इसके तेलुगु वर्जन के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं. कबीर सिंह के म्यूजिक डायरेक्टर सचेत और परम्परा ने ही इस फिल्म को म्यूजिक दिया है. फैंस को उम्मीद है कि कबीर सिंह के गानों की तरह जर्सी भी चार्टबीट पर अपनी अलग जगह बनाएगी.