सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ज्वेलथीफ- द हीस्ट बिगिन्स' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में सैफ अली खान के अलावा जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर, निकिता दत्ता लीड रोल में हैं. वहीं आज यानी 28 मार्च को फिल्म के रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है. इससे पहले फिल्म मेकर ने फरवरी में फिल्म का टीजर जारी कर फिल्म की अनाउंसमेंट किया था.
इस डेट को आएगी फिल्म
नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर 'ज्वेलथीफ द हीस्ट बिगिन्स' का शानदार पोस्टर जारी कर फिल्म की रिलीज डेट अनांउस किया है. पोस्टर में सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर जबरदस्त एक्शन अवतार में दिख रहे हैं.
पोस्ट के साथ ही मेकर्स ने कैप्शन में फिल्म का रिलीज डेट अनाउंस करते हुए लिखा है, ' जितना बड़ा रिस्क, उतनी बड़ी चोरी. आ रहा है द इनक्रेडिबल- ज्वेलथीफ. 25 अप्रैल को रिलीज होने वाली ज्वेल थीफ को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर देखें.'
क्या है फिल्म की कहानी?
ज्वेल थीफ की कहानी एक ऐसे चोर की है जो 500 करोड़ रुपये का लाल हीरा चुराने की साजिश रचता है. ये सारी साजिश सैफ अली खान रचते हैं. इन सब में उनका साथ जयदीप अहलावत देंगे. वहीं, कुणाल कपूर पुलिस अफसर बनकर दोनों को पकड़ने की कोशिश करेंगे.
फिल्म 'ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स' के बारे में एक्टर सैफ अली खान कहते हैं फिल्म मेकर सिद्धार्थ के साथ काम करना अपने घर में काम करने जैसा है. वो अच्छे से जानते हैं कि फिल्म में कहां एक्शन डालना है, कहां क्या स्टाइल डालना है और किस तरह से स्टोरी टेलिंग करना है. वहीं, एक्टर जयदीप अहलावत के साथ काम करने को मैं काफी एक्साइटेड हूं.
वहीं एक्टर जयदीप अहलावत का कहना है कि मुझे फिल्मों में चैलेंज काफी पसंद है. मैं अलग-अलग तरह का फिल्म करना पसंद करता हूं. सैफ अली खान और फिल्म मेकर सिद्धार्थ के साथ काम करने से बेहतर मेरे लिए और क्या हो सकता था. हम साथ में मिलकर अच्छी फिल्म बनाएंगे.
फिल्म 'ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स' के डायरेक्टर कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने किया है. वही, इस फिल्म से सिद्धार्थ आनंद बतौर फिल्म मेकर ओटीटी डेब्यू किया है.