scorecardresearch
 

'द कश्मीर फाइल्स' कई राज्यों में टैक्स फ्री, फिर झुंड क्यों नहीं? प्रोड्यूसर ने उठाए सवाल

द कश्मीर फाइल्स के साथ देशभर के लोगों की भावनाएं जुड़ गई हैं. फिल्म को कई सारे राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. अब झुंड मूवी की प्रोड्यूसर का ये कहना है कि उनकी फिल्म भी समाज के लिए एक इंस्पिरेशन है. वे जानना चाहती हैं कि देश में किस क्राइटेरिया के तहत किसी मूवी को टैक्स फ्री किया जाता है.

Advertisement
X
झुंड मूवी का एक सीन
झुंड मूवी का एक सीन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • द कश्मीर फाइल्स की कमाई 100 करोड़ के पार
  • झुंड नहीं पार कर पाई अभी तक 20 करोड़
  • दोनों फिल्मों को मिला अच्छा वर्ड ऑफ माउथ

देशभर के लोग कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को सपोर्ट कर रहे हैं. फिल्म की कमाई बढ़ती ही जा रही है. इस मूवी को देश के अधिकांश राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. अब हाल ही में रिलीज हुई फिल्म झुंड की को-प्रोड्यूसर सविता राज हीरेमठ ने कहा है कि उनकी फिल्म को भी ऑडियंस का पूरा सपोर्ट मिला है और फिल्म एक क्रूशियल मुद्दे पर बनी है. उन्होंने देश में फिल्मों के टैक्स फ्री होने के क्राइटेरिया पर सवाल उठाया है.

Advertisement

झुंड भी है जरूरी मूवी

सविता ने द कश्मीर फाइल्स को एक जरूरी फिल्म बताया है साथ ही ये भी कहा है कि उनकी फिल्म झुंड भी उतनी ही जरूरी है. उन्होंने कहा- मैंने हाल ही में द कश्मीर फाइल्स देखी. इसे देख मेरा दिल टूट गया. ये मूवी कश्मीरी पंडितों के हक के लिए आवाज बुलंद करती है. लेकिन अपनी मूवी झुंड की प्रोड्यूसर होने के नाते अगर मैं देखूं तो मैं जरा सी कन्फ्यूज्ड हूं. आखिरकार झुंड भी एक बहुत जरूरी फिल्म है और इस फिल्म में भी देश की जनता को एक बहुत महत्वपूर्ण संदेश देने की कोशिश की गई है. 

The Kashmir Files देख नहीं रुके Rakhi Sawant के आंसू, बोलीं- कश्मीरी पंडितों को सम्मान मिले

सविता ने आगे लिखा- मैं बस ये जानना चाहती हूं कि आखिर वो कौन सा क्राइटेरिया है जिसके तहत सरकार किसी फिल्म को टैक्स फ्री करती है. सोशल मीडिया पर इसे इंडोर्स करती है. और अपने कर्मचारियों को ये फिल्म देखने के लिए हॉफडे और हॉलीडे भी दे रही है. आखिरकार झुंड में भी उन विषयों पर बात की गई है जिसमें कोई सोसाइटी कास्ट और इनकम के आधार पर भेदभाव करती है. साथ ही ये भी बताती है कि कैसे झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले लोग भी जीवन में सफल होने का रास्ता ढूंढ़ लेते हैं.

Advertisement

यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy की कॉमेडी सीरीज की भारी डिमांड, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रही स्ट्रीम

कई राज्यों में टैक्स फ्री हुई द कश्मीर फाइल्स

झुंड मूवी की बात करें तो इसका निर्देशन फिल्ममेकर नागराज मंजुले ने किया है. वे फैनड्राए और सैराट जैसी मूवीज बना चुके हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन कोच विजय बरसे के रोल में हैं. वहीं कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी अहम रोल में हैं. द कश्मीर फाइल्स को उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, कर्नाटक, त्रिपुरा और गोवा में टैक्स फ्री किया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement