scorecardresearch
 

सिस्टम के आगे झुकने वाली नहीं, आखिरी सांस तक बेटी के लिए लड़ती रहूंगी? बोलीं जिया खान की मां राबिया खान

Jia Suicide Case: जिया खान सुसाइड केस पर दस साल बाद एक बड़ा फैसला आया है, जहां सूरज पंचोली को उकसाने के कोई सबूत नहीं मिलने की वजह से बरी कर दिया है. इस पर जिया खान की मां राबिया ने हमसे एक्सक्लूसिव बातचीत की है.

Advertisement
X
जिया -राबिया खान
जिया -राबिया खान

फैसले के बाद एक मां जहां मंदिर जाकर बेटे के बरी होने पर प्रसाद चढ़ा रही है. तो वहीं दूसरी ओर एक मां फैसले के बाद रुआंसी होकर अपने कार में बैठती हैं और घर को निकलती हैं. जिया की मां पिछले दस साल से अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने की जद्दोजहद में हैं. जिया की मां का मानना है, पावर और पैसे के सामने भले ही सिस्टम घुटने टेक ले, लेकिन वो अपनी आखिरी सांस तक बेटी के इंसाफ के लिए लड़ती रहेंगी और हिम्मत तो वो कभी नहीं हारने वाली हैं.

Advertisement

आजतक ड‍िजिटल से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान राबिया खान कहती हैं, सिस्टम के प्रति मेरा विश्वास और उनसे उम्मीद धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है. उन्होंने पिछले दस साल से कोई सबूत नहीं प्रोड्यूस किया है. यहां तक की सूरज के पास जो एकमात्र फोन था, उसे भी उसने बदल दिया था. मैं यहां हर वक्त सबूत देती रही लेकिन नतीजा जो है, उसे देखकर गुस्सा भी आता है और दर्द भी होता है. उन्होंने मेरे सारे सबूतों को ओवरलुक कर दिया गया.

'कोर्ट के फैसले पर यकीन है और मैं लड़ती रहूंगी'

पुलिस और एजेंसी के दिल में जो आया, वो सबूतों के साथ करते गए. राबिया के अनुसार, जो फैसला लिया है, उसमें उन्हें उकसाने के सबूत नहीं मिले हैं. फिर मेरी बेटी मरी कैसे है. मैं तो उकसाने की बात ही नहीं कर रही हूं, मैं तो कहती रही हूं कि वो कातिल है. हालांकि मुझे अब भी कोर्ट के फैसले पर यकीन है और मैं लड़ती रहूंगी. 

Advertisement

मैं मरते दम तक लड़ती रहूंगी
राबिया आगे कहती हैं, मैं मरते दम तक लड़ती रहूंगी. सच के आगे कोई टिक नहीं सकता है. हां, बेशक पैसा और पावर से उसे कमजोर किया जा सकता है लेकिन सच कभी हारता नहीं है. एक न एक दिन तो मैं अपनी बेटी को इंसाफ दिला कर ही चैन की नींद सोऊंगी. मेरे दस साल गुजर गए हैं और शायद जिंदगी भी गुजर जाए लेकिन बेटी के इंसाफ की लड़ाई तो आखिरी सांस तक चलेगी. चलो कोर्ट यह तो मानती है कि सुसाइड केस नहीं लेकिन मुझे यह तो बता दें कि मेरी बेटी को फिर मारा किसने है. मेरी बेटी की मौत का जिम्मेदार कौन है. ये सवालों के जवाब मिल जाए, तो शायद चैन आए. 
 

Advertisement
Advertisement