scorecardresearch
 

आलिया भट्ट की फिल्म को राहत, 'जिगरा' शब्द पर रोक लगाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला

याचिकाकर्ता का कहना था कि वो 'जिगरा' नाम से एक ऑनलाइन क्लास चलाता है. ऐसे में फिल्म का नाम ये रखना उसकी क्लास के ट्रेडमार्क नियमों का उल्लंघन है. धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से कोर्ट में मौजूद सीनियर एडवोकेट एएम सिंघवी का कहना था कि ऑनलाइन टीचिंग सेंटर और फिल्म 'जिगरा' में कोई समानता नहीं है.

Advertisement
X
'जिगरा' के एक सीन में आलिया भट्ट
'जिगरा' के एक सीन में आलिया भट्ट

आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'जिगरा' लगातार विवादों में बनी हुई है. अब इसे सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. कोर्ट ने फिल्म के लिए 'जिगरा' शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग वाली ट्रेडमार्क उल्लंघन याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

याचिकाकर्ता का कहना था कि वो 'जिगरा' नाम से एक ऑनलाइन क्लास चलाता है. ऐसे में फिल्म का नाम ये रखना उसकी क्लास के ट्रेडमार्क नियमों का उल्लंघन है. धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से कोर्ट में मौजूद सीनियर एडवोकेट एएम सिंघवी का कहना था कि ऑनलाइन टीचिंग सेंटर और फिल्म 'जिगरा' में कोई समानता नहीं है. उन्होंने कहा था कि 'जिगरा' एक फिल्म है जबकि ऑनलाइन क्लास एक एजुकेशन फील्ड है.

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला

मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली इस याचिका पर सुनवाई कर रही थी. इसमें वाणिज्यिक अदालत द्वारा आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'जिगरा' की रिलीज पर अस्थायी रोक लगा दी गई थी. राजस्थान हाई कोर्ट ने धर्मा प्रोडक्शन की याचिका पर सुनवाई करते हुए वाणिज्यिक अदालत जोधपुर महानगर की ओर से 'जिगरा' फिल्म की रिलीज पर लगाई गई रोक के आदेश पर रोक लगा दी थी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, जब वकील सिंघवी ने पूछा कि ऐसा कैसे मुमकिन है कि ऑनलाइन क्लास का स्टूडेंट फिल्म 'जिगरा' और जिगरा एजुकेशन में कन्फ्यूज हो सकता है? तो याचिकाकर्ता के वकील ने जवाब दिया कि ऑनलाइन क्लास में कई वीडियो बनाए जाते हैं जिन्हें उनके नाम के साथ लोगों को भेजा जाता है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को तवज्जो देने से साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि अब फिल्म रिलीज हो चुकी है.

विवादों में घिरी है आलिया की जिगरा 

फिल्म 'जिगरा' 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पहले दिन पिक्चर ने बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस फिल्म पर एक्ट्रेस दिव्या खोसला ने उनकी एक फिल्म की कहानी चुराने का इल्जाम लगाया है. तो वहीं मेकर्स पर ये भी आरोप लगातार लग रहे हैं कि वो पिक्चर के झूठे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को सामने रख रहे हैं. इतना ही नहीं, फिल्म की रिलीज से पहले करण जौहर के ये फिल्म आलिया भट्ट को देने पर भी सवाल उठे थे और प्रोड्यूसर को ट्रोल किया गया है.

इस पूरे मामले पर हाल ही में डायरेक्टर वासन बाला ने अपना रिएक्शन भी दिया था. वासन बाला ने बताया कि मेनस्ट्रीम हीरोइन आलिया भट्ट के होने के बावजूद आखिर क्यों जिगरा बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई. द हॉलीवुड राइटर के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, 'जाहिर है अब बहुत ज्यादा जांच-पड़ताल होगी, क्योंकि मैंने एक मेनस्ट्रीम स्टार को लिया है और फिल्म ने ज्यादा कमाई नहीं की है. इसलिए मुझे लगता है कि मैं जितना ज्यादा खुला रहूंगा, उतनी ही संभावना है कि मैं कुछ और फिल्में बनाऊंगा.'

Live TV

Advertisement
Advertisement